Covid 19

Tuesday, July 7, 2020

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में बुधवार से होटल और लॉज कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे


  • 6 जुलाई तक 85, 270 संक्रमित और 4,938 मौतें
  • वहीं, चीन में कुल संक्रमित 83,665 और 4,634 मौतें

विस्तार

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में बुधवार से होटल और लॉज कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे लेकिन फेरीवालों को व्यवसाय की अनुमति नहीं है। मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा कि फिलहाल फेरीवालों के कारोबार के लिए कोई नीति नहीं बनाई जाएगी।
हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को सड़कों पर सामान, खिलौने व खाद्य पदार्थ बेचने वालों के कारोबार के लिए प्रभावी नीति बनाने को कहा था, जिससे लॉकडाउन के दौरान फेरीवाले भी जीविकोपार्जन कर सकें।

वहीं चीन में संक्रमितों का आंकड़ा 83,665 है जबकि 4,634 लोगों की जान गई है। इस तरह मुंबई ने कोविड-19 के मामलों और मौतों की संख्या में चीन को भी पीछे धकेल दिया है।
रिकवरी रेट में आया सुधार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में काफी सुधार आया है। बीएमसी के अनुसार 6 जुलाई को 1201 नए मरीज सामने आए थे जबकि 1269 मरीज स्वस्थ हुए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। अब तक कुल संक्रमितों में से 57152 स्वस्थ हो चुके हैं।

15 लाख से अधिक लोग क्वारंटीन
मुंबई में संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 15 लाख से अधिक लोगों को क्वारंटीन में भेजा गया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि जिन 15 लाख लोगों को क्वारंटीन किया गया है उनमें से 5.34 लाख लोगों की पहचान उच्च जोखिम वाले संपर्क के रूप में की गई है।

अब तक कुल 13.28 लाख लोग 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके हैं। बीएमसी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि फिलहाल, 2.46 लाख लोग अपने घरों में क्वारंटीन में हैं जबकि 14,288 लोग संस्थागत क्वारंटीन हैं।

महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे होटल-लॉज, फेरीवालों को अनुमति नहीं
कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में बुधवार से होटल और लॉज कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे लेकिन फेरीवालों को व्यवसाय की अनुमति नहीं है। मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा कि फिलहाल फेरीवालों के कारोबार के लिए कोई नीति नहीं बनाई जाएगी।
हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को सड़कों पर सामान, खिलौने व खाद्य पदार्थ बेचने वालों के कारोबार के लिए प्रभावी नीति बनाने को कहा था, जिससे लॉकडाउन के दौरान फेरीवाले भी जीविकोपार्जन कर सकें। इस पर सरकार ने असमर्थता जाहिर की है। मंगलवार को राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एए सैयद की खंडपीठ को जानकारी दी कि यह एक असंगठित क्षेत्र है। रेस्टोरेंट की तुलना में इस क्षेत्र को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल है।

महाराष्ट्र में एक दिन में बढ़े 5134 मरीज, 24 घंटे में 224 की मौत
कोरोना के कहर से देश में सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में एक दिन में 5134 मरीज बढ़े हैं। इससे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,17,212 पहुंच गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 224 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या 9250 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3296 संक्रमितों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में रिकवरी दर 54.6 फीसदी हो गई है जबकि मृत्युदर 4.26 प्रतिशत है। वहीं 6,31,985 लोग होम क्वारंटीन हैं जबकि 45,463 लोग संस्थागत क्वारंटीन हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में 2,17,212 संक्रमितों में से अब तक 1,18000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मुंबई में मौत का आंकड़ा 5000 के पार पहुंचा
मुंबई में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 5002 हो गया है। बीते 24 घंटे में 806 नए मरीज सामने आए जबकि 64 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में अब तक कुल 86,509 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। बीएमसी के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में 933 संदेहास्पद कोरोना के मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए।

महाराष्ट्र : रेलवे के अब तक 872 कर्मचारी संक्रमित, 86 की मौत
कोरोना संक्रमण के कहर से सर्वाधिक प्रभावित मुंबई में रेलवे के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में इस महामारी की चपेट में आए हैं। मध्य व पश्चिमी रेलवे के अब तक 872 कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं इनमें से 86 की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि सभी को पश्चिमी रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार कुल मामलों में से 559 मध्य रेलवे और 313 पश्चिमी रेलवे से हैं। कोरोना से मरने वाले 86 मरीजों में से 22 रेलवे के मौजूदा कर्मचारी शामिल हैं। शेष उनके परिवार के सदस्य और सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कर्मचारियों के परिवार के सदस्य व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अलावा 132 रेलवे कर्मचारियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मध्य और पश्चिमी रेलवे अभी कुछ विशेष ट्रेनों, मालवाहक ट्रेनों और सीमित यात्रियों के साथ 700 ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। कुछ रेल यूनियनों का दावा है कि 15 जून के बाद लोकल ट्रेन सेवाओं के परिचालन बहाल होने के बाद से रेल कर्मियों के संक्रमित होने की संख्या बढ़ी है।

No comments:

Post a Comment