जासं, खन्ना :आम आदमी पार्टी की बैठक हलका इंचार्ज अनिल दत्त फल्ली के आवास पर हुई। इसमें कोरोना के कारण आम लोगों को आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद नेताओं और वर्करों ने पंजाब और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की निंदा की।
फल्ली ने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से फीसों को लेकर स्कूलों के पक्ष में आया फैसला पंजाब सरकार की नाकामी का सबूत है। सरकार के वकीलों ने जानबूझ कर केस हारा है। पंजाब सरकार से इस मसले पर अच्छे वकीलों के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की भी मांग की गई। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने की भी मांग की गई।
फल्ली ने बिजली की बढ़ी कीमतों का विरोध करते हुए कहा कि पंजाब और केंद्र सरकार जनता को दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं।
इस मौके पर स्वर्ण सिंह छिब्बर, भाग सिंह, अवतार सिंह मान, डा. अनिल जोशी, मंगत राय वशिष्ट, एडवोकेट रवि, संदीप शुक्ला, चरणजीत सिंह इसड़ू, अजीत सिंह इसड़ू, कमलजीत सिंह, जसवंत सिंह देवगन, जसबीर सिंह रहोण, अमरजीत सिंह ़फौजी भट्टियां, मनजीत सिंह बल्ली भट्टियां, अवतार सिंह भट्टियां, रणजीत सिंह राणा भट्टियां, अमरपाल सिंह भट्टियां, कमलजीत सिंह भट्टियां, अकाशदीप रत्न, रविदर सिंह, सिकंदर भारद्वाज, दलजीत शुक्ला, चंदन शर्मा, शेखर शर्मा, गौरव सदावर्ती, पंकज सदावर्ती मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment