राज एक्सप्रेस। जैसा की सभी जानते है भारत की मोदी सरकार द्वारा चीन की 59 एप को भारत में बैन कर दिया गया है। जिससे चीन को बड़ा झटका लगा है और चीन की बौखलाहट अलग ही नजर आ रही है। इतना ही नहीं भारत सरकार द्वारा इन ऐप को बैन कर जो वर्चुअल स्ट्राइक की गई है उससे चीन को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस बात का अंदाजा चीन की बौखलाहट और सचेत रहने की खुली चेतावनियों से लगाया जा सकता है। इस नुकसान से जुडी जानकारी ग्लोबल टाइम्स से सामने आई है।
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार :
दरअसल, भारत सरकार द्वारा बैन की गई 59 ऐप्स में एक मुख्य ऐप TikTok भी शामिल है। जिसके पूरे भारत में करोड़ो यूजर्स थे।
अन्य दूसरा नुकसान :
बताते चलें मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से चीन की कंपनियों को आर्थिक नुकसान तो हुआ ही है। साथ ही उन्हें भारत से प्राप्त होने वाले डाटा का भी नुकसान हुआ है। दरअसल, यह ऐप न केवल भारतीयों से चीन को आर्थिक फायदा देती थी बल्कि भारत के यूजर्स के डाटा की जासूसी कर चीन की सरकार को भारत का डाटा भी उपलब्ध कराती थी। चीनी कंपनियों के बीच डाटा का भी एक बड़ा व्यापर होता है।
चीन की बौखलाहट :
बताते चलें, हाल ही में चीन ने अपनी बौखलाहट दिखाते हुए भारतीय न्यूज वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया था। जिसके बाद से चीन में एक्सप्रेस VPN पर iPhone और डेस्कटॉप पर भारतीय वेबसाइट्स ने काम करना बंद कर दिया हैं। बताते चलें, चीन में न केवल भारत की वेबसाइट हीबैन है बल्कि वहां गूगल और फेसबुक पर भी बैन लगा हैं। जिससे इन्हे भी चीनी यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
No comments:
Post a Comment