Covid 19

Thursday, July 2, 2020

भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद भारत चीन के प्रति पूरी तरह से नाराज


भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद भारत चीन के प्रति पूरी तरह से नाराज है अलका बता दें कि भारत की जनता सरकार से निवेदन कर रहे थे कि चीन के साथ सभी आयात निर्यात को बंद कर दिया जाए। देश पूरी तरह से चीन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उसके कई सारे प्रोजेक्ट तथा भारत में उपस्थित चीनी 59 मोबाइल ऐप को बंद कर दिया गया है।

जिसमें मुख्य रुप से टिक टॉक hello.app यूसी ब्राउज़र आदि शामिल है। ओप्पो के बंद होने के पश्चात चीन पूरी तरह से बौखला उठाएं और वहां के नेताओं द्वारा तरह-तरह के बयान देखने को मिल रहे हैं। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री का बयान सामने आया है। मंत्रालय ने भारत में चीनी कंपनियों के खिलाफ चलाए गए अभियान को भेदभावपूर्ण बताया है

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि भारत सरकार चीनी कंपनियों को राजमार्ग परियोजनाओं का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) जैसे विभिन्न क्षेत्रों चीन की कंपनियां निवेश ना कर सकें। भारत में चीन के बहिष्कार पर गुरुवार को चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि भारत चीनी कंपनियों के खिलाफ अपने भेदभावपूर्ण कार्यों को जल्द ही ठीक करेगा और संबंधों में सुधार लाएगा।

No comments:

Post a Comment