Reliance Jio ने बुधवार को अपने JioFiber यूजर्स के लिए खास ऑफर की घोषणा की। अब JioFiber के यूजर्स Lionsgate Play के जरिए हॉलीवुड की मूवीज फ्री में देख पाएंगे। Lionsgate प्ले का यह प्रीमियम कंटेंट JioFiber सिल्वर और उससे ऊपर के प्लान पर उपलब्ध रहेगा।
रिलायंस जियो ने Hollywood streaming service लॉयंसगेट के साथ अनुबंध किया है। इस साझेदारी के तहत JioFiber के यूजर्स को लॉयंसगेट के OTT प्लेटफॉर्म Lionsgate Play पर फ्री में कंटेंट देखने को मिलेगा। Lionsgate Play पर 7500 से ज्यादा प्रीमियम टीवी एपिसोड्स, फिल्में और दूसरे लोकप्रिय प्रोग्राम मौजूद हैं। यूजर्स को इसके अलावा लॉयंसगेट के क्षेत्रीय भाषाओं के कंटेंट का लाभ भी उठाते आएगा, इसमें छह भारतीय भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और भोजपुरी भाषाओं में फिल्में और प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं।
जियो अपने सिल्वर मल्टी मंथ या उससे ऊपर के प्लान को एक्टिव करा चुके ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहा है। नए यूजर्स को सिल्वर प्लान पर पहले तीन recharge पर ही यह सुविधा मिलेगी। जियो फाइबर यूजर्स अपने सेट-टॉप बॉक्स पर JioTV+ ऐप के जरिए लॉयंसगेट प्ले के प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं। इन यूजर्स को किसी नए ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है और ना ही अलग से लॉन इन करना होगा।
जियो फाइबर के गोल्ड प्लान में Zee5, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLiv, Voot,AltBalaji, HoiChoi, ShemarooMe, SunNxt, JioCinema और JioSaavn भी फ्री में उपलब्ध है। Jio ने दो सप्ताह पहले अपने सिल्वर क्वार्टरली प्लान या उससे ऊपर का विकल्प चुनने वाले यूजर्स को मुफ्त Zee5 देखने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment