Covid 19

Wednesday, July 1, 2020

दूल्हा-दुल्हन को किया होम क्वारंटीन, घुमारवीं से पंजाब गई थी बरात


कोरोना संकटकाल ने हिमाचल से दूसरे राज्य में शादी रचाने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पहले बाहरी राज्य में बरात ले जाने की परमिशन लेनी पड़ रही है और वापस आने पर क्वारंटीन नियमों का पालन करना होता है। ऐसे ही मामले में बिलासपुर की घुमारवीं पंचायत के गल्याना गांव में प्रशासन ने दूल्हा-दुल्हन को होम क्वारंटीन किया है।
शनिवार को गल्याना का युवक बरात लेकर पंजाब के रूपनगर (रोपड़) गया था। वापस आने पर प्रशासन की ओर से दूल्हा-दुल्हन को होम क्वारंटीन किया गया है। प्रशासन की ओर से सात लोगों को बरात में जाने के पास जारी किए गए थे। इसमें शामिल सात लोगों ने प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया। जिससे इन्हें क्वारंटीन नहीं किया गया है। दूल्हा-दुल्हन रस्में निभाते वक्त एक दूसरे के संपर्क में आए हैं, इसलिए इन्हें क्वारंटीन किया गया है।
इस शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए दूल्हे की बहन और जीजा अपने दो बच्चों के साथ पंजाब से घुमारवीं पहुंचे थे। प्रशासन ने उन्हें पहले ही क्वारंटीन कर लिया था। इससे वे इस शादी में हिस्सा नहीं ले पाए। एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने कहा कि शादी में गई बरात ने सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन किया है। वे इस दौरान किसी के संपर्क में नहीं आए। दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के संपर्क में आए हैं। उन्हें 10 जुलाई तक होम क्वारंटीन में रखा गया है।

No comments:

Post a Comment