Covid 19

Thursday, July 2, 2020

चंडीगढ़ में 64000 परिवारों को लाभ मिलेगा


चंडीगढ़, जेएनएन। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देशभर के गरीब परिवारों को गेंहू, दाल और चावल मुहैया करवाया जा रही है। इस योजना के तहत 80 करोड़ 20 लाख जरूरतमंद लोगों को लाभ दिया गया है। उक्त जानकारी चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने वीरवार को दी। अरुण ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को पांच और महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके तहत एक किलो चना, पांच किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति को दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ देश के 80 करोड़ लोगों ‌को मिलेगा। अरुण ने कहा कि कोरोना काल के दौरान किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। देश में जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रयाप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध है।

अरुण सूद ने कहा कि इस योजना के तहत चंडीगढ़ में 64000 परिवारों को लाभ मिलेगा और 2.5 से तीन लाख लोगों को अनाज मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में एक देश एक राशन कार्ड योजना भी शुरू होगी। इस योजना के तहत देश के किसी भी हिस्से में एक राशन कार्ड पर राशन उपलब्ध होगा। जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया करवाने के लिए सरकार आठ महीनों में सरकार 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

इस मौके पर उन्होंने टैक्स देने वाले लोगों को भी धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी वजह ये इस तरह की योजनाएं सरल हो पाई है।

No comments:

Post a Comment