Covid 19

Saturday, June 27, 2020

पंजाब में 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार!


 
चंडीगढ़: सत्ता में आने से पहले कैप्टन सरकार ने लोगों के साथ घर-घर रोजगार देने का वायदा किया था। यह वायदा तो अभी तक पूरा नहीं हुआ लेकिन अब कैप्टन सरकार लॉकडाऊन में बेरोजगार हुए 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए पहल करेगी।

लोन दिलाकर सूक्ष्म उद्योग भी शुरू करवाने की तैयारी
सरकार उनकी कंपनियों के साथ बात करने के इलावा, और सैकटरों में बेरोजगारों को काम दिलवाने में सहायता करेगी। इसमें मजदूर से लेकर उद्योगों तक के लोग और निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग शमिल होंगे। रोजगार व सृजन विभाग के सचिव राहुल तिवाड़ी ने कहा पंजाब सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रशिक्षण देगी और रोजगार स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन मुहैया करवाएगी। सरकार बेरोजगारों को माईक्रो उद्योग शुरू करने में भी सहायता करेगी। 

सभी कंपनियों, उद्योगों एवं ऑफिसों में लॉकडाउन से पहले व मौजूदा स्टाफ का डाटा मांगा जाएगा

इतना ही नहीं, सरकार उनके द्वारा तैयार किए माल को उद्योग विभाग की सहायता के साथ बेचने में भी सहायता करेगी। पहले वही कंपनी में बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल की जाएगी। अगर कंपनी नहीं रखती तो अन्य स्थानों पर रोजगार दिया जाएगा। सभी कंपनियों, उद्योगों एवं ऑफिसों में लॉकडाउन से पहले व मौजूदा स्टाफ का डाटा मांगा जाएगा। गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment