नई दिल्ली: अगर आप हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं, हमारा मतलब है कि अगर आप उन लोगों शुमार होते हैं जो बेतहाशा बिजली का इस्तेमाल ( Electricity Consumption )करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां हिमाचल प्रदेश सरकार ( Himachal pradesh govt ) ने ऐसे लोगों के लिए बिजली उपभोग पर दी जाने वाली सब्सिडी ( Subsidy ) खर्च करने का फैसला किया है।
हिमाचल प्रदेश सरकार ( himachal govt ) ने महीने में 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत ( Electricity Consumption ) करने वालों के लिये सब्सिडी घटाने ( Subsidy Reduced ) का फैसला किया है। इसका मतलब है कि अगर आप 125 यूनिट से ज्यादा बिजली की खपत ( Consumption of Electricity )करेंगे तो आपको इसके लिए ज्यादा बिजली का बिल ( Electricity Bill ) देना होगा।
मात्र 11 फीसदी उपभोक्ता करते हैं 125 यूनिट बिजली का इस्तेमाल-
सरकार का कहना है कि केवल 18 प्रतिशत उपभोक्ता यानि 11 लाख उपभोक्ताओं जो जो 125 यूनिट प्रति महीने से कम बिजली खपत करते हैं, ही 450 करोड़ रुपये की सालाना सब्सिडी का इस्तेमाल करते हैं...बाकी 82 प्रतिशत सब्सिडी 9 लाख ऐसे ग्राहकों को मिलती है जो आवश्यकता से अधिक बिजली इस्तेमाल करते हैं । ऐसे सरकार के सब्सिडी खत्म करने के फैसले को तकसंगत माना जा सकता है।
सरकार को होगी 100 करोड़ रूपए की बचत-
बिजली विभाग ( Electricity Dept ) के मुताबिक प्रदेश में लगभग 4 लाख उपभोक्ता ( consumer ) हर महीने 125 से 200 यूनिट बिजली खपत करते हैं। ऐसे कस्टमर्स के बिजली के बिल में 40 से 113 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह अगर आप 200 से अधिक यूनिट बिजली खर्च करेंगे तो बिजली बिल ( Electricity Bill ) भी उसी तरह से बढ़ता रहेगा। एक अनुमान है कि इस तरह से राज्य सरकार को सलाना करीब 100 करोड़ रुपये की बचत होगी।
No comments:
Post a Comment