अभी कुछ दिन पहले एक खबर आई थी. केरल से. एक ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया था. उससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि वह फल नारियल था. जंगली सूअरों को मारने के लिए इसे रखा गया था. इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था. सोशल मीडिया तो पूरा लोगों के गुस्से से पटा पड़ा था. उसके बाद हिमाचल प्रदेश से भी एक खबर आई कि एक गर्भवती गाय तो विस्फोटक पदार्थ खिला दिया गया, जिससे उसका जबड़ा टूट गया.
जानवरों से क्रूरता का एक और मामला अब तेलंगाना के खम्मम जिले से आया है. यहां के अम्मापालेम गांव में एक बंदर को पेड़ पर लटका दिया. उसके गले में रस्सी बांधकर. वीडियो वायरल है, जिसमें बंदर तड़पता-छटपटाता दिख रहा है. वहीं, नीचे खड़े कुत्ते उसे काटने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही तीन लोग बड़े-बड़े डंडे के साथ बंदर के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. 29 सेकेंड के इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा किया क्यों गया?
दरअसल, उस गांव में कुछ बंदरों का समूह था, जिनसे गांव के लोग परेशान थे. एक दिन बंदर गांव में उछल-कूद कर रहे थे. तभी एक बंदर गांव में बनी पानी की टंकी में गिर गया. उसके बाद कुछ लोग उसको लेकर खेत में गए. और उसे पेड़ से लटका दिया. गांववालों ने ऐसा दूसरे बंदरों को डराने के लिए किया. ताकि वो सब गांव छोड़कर चले जाएं.
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद फॉरेस्ट अधिकारी ने वीडियो में नज़र आ रहे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. और तीनों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा (9) के तहत केस दर्ज किया गया है.