Covid 19

Monday, June 29, 2020

बंदरों को भगाने के लिए गांववालों ने एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे पेड़ से लटका दिया



अभी कुछ दिन पहले एक खबर आई थी. केरल से. एक ने पटाखों से भरा अनानास खा लिया था. उससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना था कि वह फल नारियल था. जंगली सूअरों को मारने के लिए इसे रखा गया था. इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था. सोशल मीडिया तो पूरा लोगों के गुस्से से पटा पड़ा था. उसके बाद हिमाचल प्रदेश से भी एक खबर आई कि एक गर्भवती गाय तो विस्फोटक पदार्थ खिला दिया गया, जिससे उसका जबड़ा टूट गया.

जानवरों से क्रूरता का एक और मामला अब तेलंगाना के खम्मम जिले से आया है. यहां के अम्मापालेम गांव में एक बंदर को पेड़ पर लटका दिया. उसके गले में रस्सी बांधकर. वीडियो वायरल है, जिसमें बंदर तड़पता-छटपटाता दिख रहा है. वहीं, नीचे खड़े कुत्ते उसे काटने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही तीन लोग बड़े-बड़े डंडे के साथ बंदर के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. 29 सेकेंड के इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ऐसा किया क्यों गया?

दरअसल, उस गांव में कुछ बंदरों का समूह था, जिनसे गांव के लोग परेशान थे. एक दिन बंदर गांव में उछल-कूद कर रहे थे. तभी एक बंदर गांव में बनी पानी की टंकी में गिर गया. उसके बाद कुछ लोग उसको लेकर खेत में गए. और उसे पेड़ से लटका दिया. गांववालों ने ऐसा दूसरे बंदरों को डराने के लिए किया. ताकि वो सब गांव छोड़कर चले जाएं.

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद फॉरेस्ट अधिकारी ने वीडियो में नज़र आ रहे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. और तीनों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा (9) के तहत केस दर्ज किया गया है.

Covid19 मरीज ने मरने से पहले किया वीडियो वायरल, कहा- अस्पताल ने हटाया वेंटिलेटर, मैं मर रहा हूं पिताजी, सांस लेने में हो रही है दिक्कत..



Hyderabad covid death, hyderabad hospital, pulled covid 19 patient ventilator, covid 19 patient said- im dying father, video viral : हैदराबाद के एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज के मौत से पहले का है. दरअसल, 24 जून को हैदराबाद के सिटी अस्पताल में एक 35 वर्षीय मरीज को भर्ती किया गया था जिसकी मौत 26 जून को हो गई.

मौत से पहले संक्रमित व्यक्ति ने जो वीडियो वायरल किया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में मरीज अस्पताल प्रबंधन की पोल खोलते दिख रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज सांस लेने में दिक्कतें महसूस कर रहा है. मरीज के अनुसार अस्पताल कर्मचारियों ने तीन घंटे से वेंटिलेटर हटा दिया है और बार-बार बोलने पर भी ऑक्सीजन सर्पोट नहीं दे रहे हैं. मरीज वीडियो में कहते नजर आ रहा है कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं पिताजी, बॉय पिताजी, सभी को बॉय-बॉय.

दिल दहला देने वाले इस वीडियो के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन पर बेटे की मौत का आरोप लगाए. हालांकि, प्रबंधन का कहना है कि मरीज को ऑक्सीजन सर्पोट में ही रखा गया था. लेकिन, हृदय संबंधी रोग होने के कारण उनकी मौत हुई है.

आपको बता दें कि दो दिन में हैदराबाद से ऐसा दो मामला सामने आ चुका है जो अमानवीयता दर्शाता है. एक मामले में हैदराबाद नगर निगम के कर्मचारी भी मिट्टी खुदाई करने वाले जेसीबी में संदिग्ध कोरोना संक्रमित के शव को डाल कर श्मशान घाट ले जाते दिखे थे. इस मामले में भी वीडियो वायरल और विपक्ष द्वारा उठाए सवाल के बाद दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था.

इधर, अस्पताल में कोरोना मरीज के मौत के मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि वीडियो भेजने के थोड़ी देर बाद ही उनके बेटे की मौत हो गई. जिसके बाद रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. आपको बता दें मृतक हैदराबाद के जवाहरनगर का रहने वाला था. पिता की मानें तो उनके बेटे को 24 जून से तेज बुखार था. जिसके बाद उन्हें चेस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया था.

यूपी: साधु लेने जा रहा था समाधि तभी पहुंच गए ग्रामीण, रोकने पर हुआ हंगामा तो सभी को थाने ले आई पुलिस



समाधि लेने की तैयारी में बाबा
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के मौदहा क्षेत्र में एक साधु के सशरीर मिट्टी में समाधिस्थ होने की सूचना पर भीड़ जुट गई। साधु को गहरे गड्ढे में दाखिल होने की कोशिश करते समय भीड़ ने रोक लिया। मौके पर पहुंची पुलिस साधु को कोतवाली ले आई, जहां साधु के समाधि की कोशिश से इनकार करने पर उन्हें जाने दिया गया। 
मामला परछछ गांव के पास स्थित मां विध्यावासिनी मंदिर का है। ग्रामीणों के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर-कोटरा में जूनागढ़ अखाड़े के नगा स्वामी महाराज गोविंद गिरि का आश्रम है। उनके शिष्य श्यामगिरि महाराज इस मंदिर के पास कुटी बनाकर रहते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने भोलेनाथ का मंदिर व प्रतिमा स्थापित कराई थी।
अपने गुरु गोविंद महाराज को भी बुलाया था। उस आयोजन के दौरान जमीन में गहरी खुदाई कर समाधि लेने का इरादा बताया था। सोमवार को खुदाई के बाद उनके समाधि लेने की कोशिश की चर्चा पर लोग एकत्र हो गए। लोगों ने व उनके शिष्यों ने समाधि की कोशिश से रोक लिया।
इस बीच पहुंची पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई। वहां उन्होंने समाधि लेने की योजना से इन्कार कर दिया। प्रधान रामकरण सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि इसके बाद बाबा ने समाधि नहीं ली लेकिन पूरे दिन मामला चर्चा में रहा।

किसी की सम्पत्ति पर कोई गैर कानूनी कब्जा नहीं पा सकता : जस्टिस श्रीवास्तव




लखनऊ. कोई भी किसी की सम्पत्ति पर विधि विरुद्ध कब्जा नहीं पा सकता है। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव ने उक्त उद्गार अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित वी .के. एस. चौधरी स्मृति व्याख्यानमाला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये व्यक्त किये। कार्यक्रम रविवार को प्रतिकूल कब्जा विषय पर यूट्यूब व फेसबुक पर शाम छः बजे लाइव हुआ, जिसे तमाम लोगों ने देखा।
न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने कहा कि मूल स्वामी की सम्पत्ति पर यदि कोई व्यक्ति कब्जा कर उसके अधिकारों का हनन करता है तो प्रतिकूल कब्जा होगा और हनन करने वाला स्वामी नहीं हो सकता। उन्होंने प्रतिकूल कब्जा के बारे में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के उदाहरण के साथ अयोध्या मामले का भी उदाहरण भी दिया।
कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की लखनऊ इकाई द्वारा किया गया। इसमें मुख्य रूप से इकाई अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष राजीव नारायण पांडे, अनिल पांडे, महासचिव आलोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष योगेश सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंबरीश वर्मा, पीसी राय ,इकाई सदस्य मृत्युंजय प्रताप सिंह, विनोद शुक्ला, पंकज अवस्थी, अरविंद कुमार पांडे ,जसकरण लाल मौर्या व प्रमोद पांडे ने अपना विशेष योगदान दिया।

पत्‍नी को डंडा लेकर मारने दौड़े पति के साथ अचानक हो गया ये हादसा




आगरा, जागरण संवाददाता। शराब के नशे में झगड़े के बाद पत्नी को डंडा लेकर मारने दौड़ा पति छत से गिर गया। हादसे में पति की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पत्नी डर कर भाग गई। पड़ोस के लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
अंगूर की बेटी का नशा ऐसा भी घातक हो सकता है ये खुद नशा करने वाले ने भी नहीं सोचा होगा। घटना थाना शाहगंज के नरीपुरा बस्ती की है। हलवाई का काम करने वाला कलुआ कुशवाहा (40 वर्ष) रविवार की देर रात शराब के नशे में घर लौटा था। इसे लेकर पत्नी बबिता से आधी रात तक झगड़ा होता रहा। इस पर पत्नी छत पर सोने चली गई। बच्चों ने बताया कि पिता कलुआ मां को मारने के लिए डंडा लेकर छत पर पहुंच गए। मां बबिता पिटाई से बचने के लिए भागकर नीचे आने लगींं। कलुआ छत से नीचे आते समय सीढ़ियों पर असंतुलित होकर गिर गए। सिर में चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्‍चों ने सोमवार की सुबह पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। उधर जानकारी होने पर मृतक के परिवार के लोग भी पहुंच गए। घटनास्‍थल पर कोहराम मच गया। कलुआ के स्‍वजन उसकी मौत का जिम्मेदार पत्नी को ठहराते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा होते देख पत्नी बबिता बच्चों को छोड़कर वहां से चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बबिता को तलाशने की कोशिश भी की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आखिर सचाई क्‍या है ये जानने के लिए बबिता का मिलना जरूरी है। इधर पिता के साथ हुए हादसे और मां के गायब होने से बच्‍चे भी सहम गए हैं। इंस्पेक्टर शाहगंज सतेंद्र सिंह राघव ने बताया घटना की जांच की जा रही है। पत्‍नी बबिता की तलाश की जा रही है। पड़ताल की जा रही है कि क्‍या कलुआ का पैर फिसला था या कोई और बात थी।

1 करोड़ का चिट्टा पीने वाले पंजाब के इस सिंगर की मौत, इस मशहूर गायिका के साथ गा चुका है गाना



बरनाला (उत्तम हिन्दू न्यूज): महिल कलां के एक नौजवान गायक की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मां-बाप का इकलौता पुत्र 26 वर्षीय गगनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह बीती शाम घर आया। वह कुछ समय बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। छह बजे के करीब परिजनों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। परिजनों ने गगनदीप की बाजू में लगी स्रिंज भी खुद निकाली। 

मृतक युवक गायकी का शौक रखता था। उस द्वारा प्रसिद्ध गायिका गुरलेज अखतर के साथ गाया गीत 'जीजा जी' और 'चिट्टे वाली लाइन', 'चक्कवीं मंडीर' गीत यूट्यूब पर काफी हिट हुए। मृतक के पिता सुखदेव सिंह ने बताया कि गगनदीप अब तक एक करोड़ रुपए के ज्यादा का चिट्टा के अलावा विदेश जाने और गायकी के चक्कर में लाखों रुपए खराब कर चुका था। संगीत क्षेत्र में इस युवक ने जहां अपनी गायकी के साथ चर्चा के झंडे गाड़े वहीं सोमवार को चिट्टे ही ओवरडोज के कारण उसकी मौत की खबर से संगीत क्षेत्र मातम छा गया है।

चिड़ावा की अध्यापिका की कार डूबी, मां-बेटी की मौत




चिड़ावा.राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बृजलालपुरा गांव की मां-बेटी की श्रीगंगानगर में नहर में डूबने से मौत हो गई। जिनका शनिवार को मृतका के ससुराल बृजलालपुरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। 
श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया की गांव जीवनदेसर के राजकीय विद्यालय की अध्यापिका संतोष (27) का पीहर बींझबायला में तथा ससुराल चिड़ावा तहसील के बृजलालपुरा गांव में है। शुक्रवार दोपहर को अध्यापिका संतोष जीवनदेसर स्कूल में ड्यूटी करके दोपहर को अपनी कार से बेटी हवीसा (7 साल) व डेढ़ वर्षीय बेटे नंदी के साथ घर वापस बींझबायला आ रही थी। कार को संतोष ही चला रही थी। जब वह लाडूवाली-हुणतपुरा के पास गंगनहर की घोडापुली पर पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। यह देखकर वहां आस-पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने अध्यापिका संतोष व उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र नंदी को आगे की खिड़की खोलकर बाहर निकाला। बच्ची हवीसा लोगों को नहीं मिली। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से कार को नहर से बाहर निकलवाया। जहां कार की पीछे की सीट पर बच्ची अचेत अवस्था मिली। पुलिस ने महिला व उसके दोनों बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घमूड़वाली पहुंचाया। जहां से तीनों को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मां व बेटी ने दम तोड़ दिया। बालक नंदी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे।

बेटी को पहली बार स्कूल लाई थी

अध्यापक सोमदत्त के अनुसार संतोष अपने पीहर बींझबायला से जीवनदेसर के सरकारी स्कूल में प्रतिदिन कार में ड्यूटी पर आती थी। साथ में उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र नंदी भी होता था। लेकिन हादसे के दिन वह अपनी सात वर्षीय बेटी को भी स्कूल में लेकर आई थी। जो कि बेटी का स्कूल में पहला और आखिरी दिन साबित हुआ।

बेटी ने मना किया था इस रास्ते से नहीं चलना

स्कूल के अन्य अध्यापकों ने बताया कि संतोष कह रही थी कि उसकी कार नहर में गिरते-गिरते बची है। कार नहर से निकाली सिल्ट में फंस गईथी। उसी समय उसकी बच्ची ने कहा था कि मम्मी हम दूसरे रास्ते से जाएंगे। इस रास्ते से नहीं चलेंगे। इस रास्ते में मुझे डर लग रहा है। दूसरा रास्ता करीब चार किमी दूर पड़ता है।

एक चिता पर मां-बेटी का अंतिम संस्कार-

श्रीगंगानगर जिले में मां-बेटी की मौत के बाद शनिवार को बृजलालपुरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार होते देख हर किसी की आंखें नम हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति योगेश एयरफोर्स में कार्यरत है। योगेश और संतोष की शादी करीब दस साल पहली हुई थी। अध्यापिका संतोष 22 जून को ही बृजलालपुरा से पीहर बींझबायला गई थी।

हरियाणा में बस यात्रा महंगी हुई, अब टोल टैक्स का बढ़ा खर्च भी यात्रियों के किराये में जुड़ेगा


चंडीगढ़, जेएनएन। हरियाणा में रोडवेज की बसों में यात्रा करना पहले से अधिक महंगा हो गया है। बसों के किराये में बढ़ोतरी के बाद अब हरियाणा सरकार ने टोल टैक्स का बोझ सवारियों पर डाल दिया है।  कोरोना महामारी के चलते वसीम चलाना सरकार की मजबूरी है लेकिन इन बसों में भरपूर सवारिया नहीं मिल रही है जिस कारण हर रोज रोडवेज का घाटा बढ़ता जा रहा है। बसों को चलाने में हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए टोल टैक्स की दरों का बोझ सवारियों पर डालने का फैसला लिया है।
पहले 52 सवारियों के हिसाब से लगता था टोल टैक्स अब 30 सवारियों के हिसाब से लगेगा टोल टैक्स
हरियाणा की रोडवेज बसों में टोल टैक्स के पैसे को 52 सवारियों में बराबर बांटा जाता था। कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने बसों में  फिजिकल डिस्टेंसिंग लागू की है। इसके तहत 52 सीटर बसों में अधिकतम 30 सवारियां बैठाई जा रही हैं। टोल टैक्स की दरें तो वहीं हैं लेकिन अब इसका बंटवारा 52 की जगह 30 सवारियों में होगा।
 ऐसे में हर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।  यानी हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को पहले से ज्यादा किराया देना पड़ेगा। प्रदेश के अधिकतर नेशनल व स्टेट हाईवे पर टोल प्लाजा लगे हुए हैं। ऐसे में छोटे रूट पर भी टोल टैक्स के रूप में बढ़ा हुआ किराया दिए बिना सफर करना आसान नहीं होगा।
महीने भर पहले ही  मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कैबिनेट ने बसों के किराये में बढ़ोतरी का फैसला किया था। इसे लागू किया जा चुका है। सामान्य बसों के अलावा वातानुकूलित बसों के किराये में  भी बढ़ोतरी की गई थी। हरियाणा सरकार दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर 125 रुपये पहले ही महंगा कर चुकी है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया साफ, पंजाब में दोबारा नहीं लगेगा लॉकडाउन, मानना होगा ये नियम


           कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे में लॉकडाउन दोबारा लगाए जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था से जूझ रहे प्रदेश में लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षा उपायों का पालन करें, जिससे उनके परिवारों और राज्य का बचाव हो सके।
पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य की तरफ से बड़े स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। कोविड-19 से संबंधित 28 जून तक के आंकड़े साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 5216 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें से 133 की मौत हुई है। कई नाजुक हालत में वेंटिलेटर पर हैं। चार नई लैब से कोरोना की जांच क्षमता जुलाई के अंत तक 20 हजार प्रतिदिन तक बढ़ा दी जाएगी। यह अभी 10 हजार प्रतिदिन है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण राज्य को 33 हजार करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है। इसके बावजूद केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में से एक पैसा भी राज्य को नहीं दिया। केंद्र ने सिर्फ राज्य के हिस्से का 2200 करोड़ रुपये का जीएसटी दिया है जो उसका कानूनी हक है।
लोग स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें
कैप्टन ने कहा कि वे सचमुच हैरान होते हैं जब वे स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकोल का उल्लंघन के दोष में लोगों के चालान की रोजाना रिपोर्ट देखते हैं। उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह न सिर्फ अपने स्वास्थ्य बल्कि पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने लोगों को सलाह भी दी कि कोरोना वायरस के लक्षणों को केवल मौसमी परिवर्तन समझ कर लापरवाही न बरतें।


बारिश में भीगकर शादी की जिद कर रही थी प्रेमिका, दरवाजे पर खड़े प्रेमी ने ऐसे थामा हाथ



उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंचकर शादी की मांग को लेकर बैठ गई। वह तबतक बारिश में बैठी रही जब से प्रेमी के घरवाले शादी के लिए मान नहीं गए।
ये है पूरा मामला
जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती सोमवार को अपने ही गांव के प्रेमी के दरवाजे पर पहुंची और शादी की मांग करते हुए वहीं बैठ गई। कई लोग युवती को मनाने पहुंचे लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। दोपहर बाद प्रेमी के घरवालों ने भी युवती को अपने घर की बहू बनाने की सहमती दे दी। इसके बाद बारिश में भीग रही प्रेमिका के पास पहुंचकर प्रेमी ने उसका हाथ थामा और जीवन संगिनी मानकर घर के अंदर ले गया।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का गांव के दूसरी जाति के युवक से प्रेम संबंध हो गया। युवक के घरवालों को इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन लड़की के घरवाले तैयार नहीं थे। युवक रोजी रोटी के लिए परदेश चला गया परंतु दोनों में मोबाइल पर बातचीत होती रही।
लड़की ने दिखाई हिम्मत

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन हुआ तो युवक अपने घर लौट आया। दोनों मिले तो शादी की बात चली, परंतु युवक अपने घरवालों से बात करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। साथ ही जाति का बंधन भी आड़े आ रहा था।
सोमवार को युवती प्रेमी के दरवाजे पर पहुंचकर शादी की मांग करते हुए बैठ गई। लड़के के घरवालों के अलावा अगल-बगल के लोगों ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही। इसके बाद लोगों ने लड़की के घरवालों से बात करके लड़की को मनाने के लिए कहा।
लड़की के घरवालों ने पूरे मामले से खुद को किनारे कर लिया। दोपहर तक चली इस कहानी के अंत में प्रेमी ने बारिश में भीग रही प्रेमिका के पास पहुंचकर उसका हाथ थाम लिया। लड़के की मां ने लड़की को अपने घर की बहू बनाने की बात स्वीकार कर उसे घर के अंदर ले गई।

Sunday, June 28, 2020

जम्मू कश्मीर: पुलिस ने आतंकवादी की मां को किया गिरफ्तार, एके-47 के साथ महिला की फोटो भी की जारी




श्रीनगर. पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की मां को गिरफ्तार किया है। महिला पर गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि महिला ने आतंकी संगठन में दो युवाओं को भी शामिल कराया है। इसके अलावा महिला की एक फोटो भी जारी की गई है। इसमें वह एके-47 राइफल के साथ दिख रही है। 
महिला का नाम नसीमा बानो है। वह 20 जून को गिरफ्तार की गई थी। महिला कुलगाम के रामपोरा काईमोह की रहने वाली है। महिला का आतंकी बेटा 2018 में 6 जून को मारा गया था। 
पुलिस की हो रही थी आलोचना
महिला को गिरफ्तार करने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की आलोचना हो रही थी। इसके बाद पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया। पुलिस ने फोटो जारी करते हुए कहा, यह फोटो पूरी कहानी बयां कर रही है। 
कानून के तहत हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि महिला को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इससे क्षेत्र की शांति में खलल पड़ सकती है। लेकिन महिला को कानून के तहत ही गिरफ्तार किया गया है। उसे अनंतनाग की जेल में रखा गया है। पुलिस ने बताया, महिला ने दो युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करवाया। इसके अलावा आतंकियों को हथियार और गोलाबारूद, कम्युनिकेशन उपकरण समेत अन्य सामान भी मुहैया करवाया।

15 दिन तक मांग में सिंदूर सजाए बैठी रही पत्नी..उसे नहीं मालूम था कि उसका सुहाग उजड़ चुका है


जयपुर, राजस्थान. एक पत्नी के लिए यह कितना कष्टकर होगा कि उसे 15 दिन बाद पति की मौत की खबर मिले। यह महिला रोज अपनी मांग में सिंदूर भरती रही। उसे नहीं मालूम था कि अस्पताल में भर्ती उसके पति की मौत हो चुकी है। चूंकि कोरोना मरीजों के साथ किसी को रहने की इजाजत नहीं होती है, लिहाजा पत्नी और उसके बच्चे घर पर ही थे। लेकिन अस्पताल के फॉर्म में सही से जानकारियां नहीं भरने के कारण उसके पति की मौत की खबर पत्नी को 15 दिन बाद मिल सकी। 40 वर्षीय इस शख्स को 16 जून को पॉजिटिव होने पर अजमेर से जयपुर रैफर किया गया था। 24 जून को प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने लाश को मर्चुरी में रखवा दिया था। 
मां को संभालती रही बड़ी बेटी..
हंसराज जोरावत अजमेर जिले के अराईं कस्बे से सटे देवपुरी गांव के रहने वाले थे। हंसराज 16 जून को कोरोना पॉजिटिव निकलने पर अजमेर से जयपुर रैफर किए गए थे। यहां उन्होंने अपना पता देवपुरी, किशनगढ़ लिखवा दिया था। वहीं, जो मोबाइल नंबर लिखे थे, वे हंसराज के ही थे। यानी वे बंद हो चुके थे। ऐसे में पुलिस ने काफी पड़ताल की, लेकिन उनका पता नहीं ढूढ़ सकी। लिहाजा, लाश मर्चुरी में रखवा दी। 15 दिन बाद पुलिस पता ढूंढ पाई और घर पर खबर पहुंचवाई। पत्नी अपनी बेटी को लेकर भागी-भागी जयपुर पहुंची। वहां पॉलिथीन में लिपटी पति की लाश देखकर फूट-फूटकर रो पड़ी। उसकी बेटी मां को दिलासा देती रही।

बड़ी बहन की गोद में था भाई

हंसराज का जब जयपुर के आदर्श नगर मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब पत्नी दूर से हाथ जोड़कर उन्हें विदाई देती रही। इस बीच बड़ी बेटी मीनाक्षी अपने छोटे भाई को गोद में लिए मां को संभालती रही। हंसराज के घर का पता ढूंढने में प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल और हेडकांस्टेबल किशन सिंह नाग ने काफी मेहनत की। हंसराज की किडनी खराब हो चुकी थीं। उन्हें बड़े भाई शिवराज ने मुखाग्नि दी।

गुरदासपुर की संक्रमित महिला की अमृतसर में मौत, पठानकोट में सेना के जवान समेत सात पॉजिटिव


 
कोरोना वायरस।
पठानकोट में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार देर रात और रविवार को अमृतसर से 185 लोगों की रिपोर्ट पठानकोट पहुंची। इनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 178 लोग निगेटिव आए हैं। रविवार को संक्रमित मिले मरीजों में सेना का एक जवान भी शामिल है। वह दिल्ली से पठानकोट एयरपोर्ट पर आए थे। यहीं उनका सैंपल लिया गया था। 
वहीं, पठानकोट में कार्यरत संक्रमित हेल्थ इंस्पेक्टर की बटाला निवासी पत्नी, 10 साल की बेटी और एक अन्य महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, अबरोल नगर पठानकोट के रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग को मोहाली उपचार के लिए ले जाया गया था। उपचार से पहले डॉक्टरों ने उक्त व्यक्ति का कोरोना टेस्ट किया। शनिवार देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं पठानकोट के डलहौजी रोड स्थित मोहल्ला कांशीनगर का 64 वर्षीय व्यक्ति और पहले से संक्रमित आनंदपुर निवासी बुजुर्ग के संपर्क में आया युवक भी संक्रमित मिला है।
 
जालंधर: पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मिली छुट्टी
सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर से रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इनका इलाज सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जगदीश कुमार की टीम द्वारा किया जा रहा था। इन मरीजों को स्वास्थ्य विभाग के नए प्रोटोकॉल के अनुसार छुट्टी दी गई है। जिसके अनुसार मरीज में वायरस के लक्षण शुरू होने के 10 दिनों बाद ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती और उनको पिछले तीन दिनों से बुखार नहीं हुआ तो उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। 
फिरोजपुर: तीन कोरोना पॉजिटिव मिले

फिरोजपुर में रविवार को तीन पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें से दो तलवंडी भाई और एक फिरोजपुर शहर के जंडी मोहल्ले का रहने वाला है। अब फिरोजपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तलवंडी भाई निवासी विजय कुमार पॉजिटिव था। विजय के ही परिवार के एक सदस्य की रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसका 25 जून को सैंपल लिया गया था। 
गुरदासपुर की संक्रमित महिला की अमृतसर में मौत 
गुरदासपुर की संक्रमित बुजुर्ग महिला की देर रात अमृतसर में मौत हो गई। मृतका बहादुर हुसैन खुर्द, बाला मसानिया तहसील बटाला की रहने वाली थी। महिला जीएमसी अस्पताल अमृतसर में दाखिल थी। सिविल सर्जन किशन चंद ने बताया कि महिला को दिल की बीमारी थी और उसकी किडनी भी खराब थी। महिला के फेफड़े में पानी भरा हुआ है और शुगर की मरीज थी। इलाज के लिए वह अमृतसर दाखिल थी, जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
होशियारपुर में तीन नए पॉजिटिव
होशियारपुर में तीन नए पॉजिटिव केस आने के बाद कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 177 हो गई है। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि सेहत केंद्र बुडाबड़ के अधीन एक गांव निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। दूसरे मामले में 40 वर्षीय महिला जो कि सेहत केंद्र हाजीपुर के अधीन गांव दलवाली कला की है। तीसरा केस होशियारपुर के मोहल्ला विजय नगर से संबधित है जो पानीपत से आया था। डॉ. जसवीर सिंह ने बताया कि रविवार को फ्लू जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्तियों के 129 नए सैंपल लिए गए है। 420 सैपलों की लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 3 केस पॉजिटिव मिले।  
फतेहगढ़ साहिब: गर्भवती समेत तीन नए केस
फतेहगढ़ साहिब में रविवार को तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन में से दो लोग पीजीआई और सेक्टर- 32 अस्पताल चंडीगढ़ में काम करते हैं। इसके अलावा अमलोह के वार्ड नंबर-4 की एक गर्भवती महिला भी पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि गांव पोला का व्यक्ति चंडीगढ़ पीजीआई में काम करता है। उसका वहीं सैंपल लिया गया। इसके अलावा दूसरा व्यक्ति गांव जख्वाली निवासी भी चंडीगढ़ के सेक्टर 32 सरकारी अस्पताल में काम करता है। इसका भी सैंपल वहीं लिया गया था, जो पॉजिटिव आया है। खन्ना अमलोह रोड निवासी गर्भवती महिला ने खन्ना के सरकारी अस्पताल में टेस्ट करवाया था। वह भी कोरोना पीड़ित पाई गई है।

अगर 5 लाख से 100 रुपये भी पार हुई आय तो होगा भारी नुकसान, ऐसे बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स



सरकार ने टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स में निवेश की अवधि 31 जुलाई 2020 कर दी है.
मुंबई. अगर आप सालाना 5 लाख रुपये तक कमाते है तो आपको इनकम टैक्स (Income Tax) नहीं देना होगा. हालांकि, इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना अनिवार्य है. अगर वित्त वर्ष 2019-20 में आपकी इनकम सालाना 5 लाख रुपये या इससे कम है तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. दरअसल, करमुक्‍त आय (Non-taxable Income) की सीमा 5 लाख रुपये करने के लिए इनकम टैक्‍स की धारा-87ए के तहत रिबेट को बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दिया गया था. लेकिन, यहां ये ध्‍यान रखना है कि अगर आपकी आय 5 लाख रुपये की रिबेट की सीमा से ऊपर गई तो हर 100 रुपये पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.


हर 100 रुपये पर ऐसे बढ़ती जाएगी आपकी टैक्‍स देनदारी

टैक्‍स विशेषज्ञ मुकेश पटेल के मुताबिक, अगर किसी करदाता की आय 5,00,000 की रिबेट सीमा के भीतर रहती है तो उसे एक पैसा भी टैक्‍स नहीं चुकाना होता है. वहीं, जैसे ही उसकी आय 5,00,100 रुपये होती तो उसकी टैक्‍स देनदारी शून्‍य से अचानक बढ़कर 13,021 रुपये हो जाती है. आसान शब्‍दों में समझें तो छूट की सीमा से 100 रुपये अतिरिक्‍त आय पर करदाता को सीधे-सीधे 13,021 रुपये की चपत लगती है. वहीं, अगर अतिरिक्‍त आय 500 रुपये है तो टैक्‍स देनदारी 13,104 रुपये, 1000 रुपये ज्‍यादा है तो 13,208 रुपये और 2000 रुपये ज्‍यादा आय है तो टैक्‍स देनदारी 13,416 रुपये हो जाती है.


फिर बढ़ा दी गई है टैक्‍स सेविंग स्‍कीम में निवेश की अवधि

अब सवाल ये उठता है कि 100 से लेकर 2,000 रुपये तक की अतिरिक्‍त आय पर भारी-भरकम इनकम टैक्‍स के झंझट से निजात कैसे पाई जा सकती है. इस पर मुकेश पटेल कहते हैं कि सरकार ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स (Tax Saving Schemes) में निवेश की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. अब कोई भी करदाता 31 जुलाई तक टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स में निवेश कर वित्‍त 2019-20 के लिए टैक्‍स छूट (Tax Deduction) का लाभ ले सकता है. अब मान लीजिए कि आप ज्‍यादातर टैक्‍स सेविंग स्‍कीम्‍स में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर चुके हैं तो क्‍या करें?

पीएम केयर्स में दान कर बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स

पटेल कहते हैं कि आप पीएम केयर्स फंड में अपनी अतिरिक्‍त आय के बराबर दान कर अपनी भारी-भरकम टैक्‍स देनदारी से निजात पा सकते हैं. आसान शब्‍दों में समझें तो अगर आपने पीएम केयर्स फंड में अपनी अतिरिक्‍त आय के 100, 500, 1000 या 2000 रुपये जमा कर दिए तो अपनी पूरी टैक्‍स देनदारी से बच सकते हैं. वहीं, जीएएसटी के बारे में उन्‍होंने बताया कि एडवांस पेमेंट पर भी जीएसटी देना होगा. पूरी पेमेंट को दो हिस्‍सों में बांट लें. अगर 1 लाख रुपये मिला है तो उसे 85,000 और 15,000 रुपये को अलग कर लें. इसमें 85,000 रुपये पेमेंट होगा और 15,000 रुपये जीएसटी होगा. रकम को अकाउंटिंग के समय एडजस्‍ट कर सकते हैं.

रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने कराई शादी



गांववालों ने मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी
नालंदा. बिहार के नालन्दा जिले के कपटीया गांव में शनिवार देर रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. इसी दौरान परिजनों की नींद खुल गई. परिवारवालों ने ग्रामीणों (Villagers) के सहयोग से प्रेमी को पकड़ लिया. जिसके बाद रविवार को बड़गांव मंदिर ले जाकर प्रेमी-प्रेमिका की शादी (Marriage) करा दी गई.


घटना के बारे में बताया गया कि दीपनगर के महानंदपुर निवासी चन्दन कुमार नालन्दा थानाक्षेत्र के कपटिया गांव निवासी अशोक चौधरी के घर अपनी प्रेमिका से मिलने चुपके से पहुंचा था. लेकिन लड़की के घरवालों को इसकी भनक लग गई, फिर लड़के को पकड़कर प्रेमिका से शादी करा दी गई.


दहेज मांग रहे थे प्रेमी के घरवाले 


महानन्दपुर निवासी राजकुमार चौधरी के बेटे चंदन कुमार का प्रेम संबंध अशोक चौधरी की पुत्री से काफी दिनों से चल रहा था. कई बार प्रेमिका के पिता ने प्रेमी को अपने परिवारवालों को शादी के लिए तैयार करने का आग्रह किया. लेकिन प्रेमी के घरवाले दहेज के बगैर अपने बेटे की शादी कराने को तैयार नहीं हुए.


शनिवार रात अचानक चन्दन कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अन्धेरे में आ पहुंचा. जिसकी खबर लड़की के पिता को लग गई. लड़की के पिता ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर गांववाले को मौके पर बुला लिया. ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर दोनों की शादी बडगांव स्थित सूर्य मंदिर में करा दी.

मस्से हटाने का ये नुस्खा है अचूक, 2 दिनों में ही त्वचा हो जाएगी एकदम साफ



इस तरह से पाएं मस्से से छुटकारा
सबसे पहले बता दें स्किन टैग कोई गंभीर बीमारी नहीं है. अगर आपको इसमें दर्द नहीं है और यह बढ़ नहीं रहा तो आपको डॉक्टर से मिलने की जरूरत नहीं है. यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर बड़ी आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं. इस उपायों को अपनाकर न सिर्फ आफ मस्से के आकार को छोटा कर सकते हैं बल्कि ये मस्से सूखने के बाद टूट कर अपने आप गिर जाते हैं.
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो एक्ने की समस्या को दूर करने के अलावा स्किन टैग से भी छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. मस्से वाली जगह को पानी से धोकर रुई की मदद से मस्से पर तेल की मालिश करें. रातभर के लिए उसे पट्टी से बांध दें. इस उपचार को कई दिनों तक करने से मस्सा अपने आप सूखकर गिर जाएगा.
केले का छिलका
केले का छिलका भी आपको मस्से से
केले का छिलका भी आपको मस्से से छुटकारा दिला सकते हैं. इसके लिए आप केले के छिलके को मस्से पर लगाकर ऊपर से एक पट्टी से बांध दें. टैग के गिर जाने तक इस प्रक्रिया को दोहराएं.
सेब का सिरका

5 जुलाई के बाद इस राज्य में लागू होगा सख्‍त लॉकडाउन, CM ने किए ये बड़े एलान



बेंगलुरु: देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 18000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके बाद, देश में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई। देश में कोरोना संक्रामक मामले 5 लाख 8 हजार से अधिक हो गए हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

अब इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने महामारी से निपटने के लिए मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई, राजस्व मंत्री आर अशोक, मुख्य सचिव टीएम विजय भास्कर और बीबीएमपी आयुक्त बीएच अनिल सहित कई अन्य अधिकारी और मंत्री शामिल थे।

इस बैठक के बाद, राजस्व मंत्री आर.के. अशोक ने कहा कि हम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद कुछ ठोस निर्णय लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना पर मुख्यमंत्री की बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए हैं। इस फैसले में, 5 जुलाई के बाद हर रविवार को तालाबंदी होगी। 10 जुलाई से शुरू होने वाले सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को पांच दिनों तक काम करना होगा। अब सुबह 8:00 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इससे पहले, कर्फ्यू सुबह 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू था।

लॉकडाउन हर 5 जुलाई, 2020 से कर्नाटक सरकार के अगले आदेश तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं और आपूर्ति को छोड़कर, उस दिन अन्य गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। सरकार के अगले आदेश तक तालाबंदी लागू रहेगी।

आयुक्त, बीबीएमपी को शहर के बड़े थोक सब्जी बाजारों में भीड़भाड़ से बचने के लिए अधिक से अधिक थोक सब्जी बाजार स्थापित करने का आदेश दिया गया है।

अधिकारियों को Covid -19 रोगियों के अस्पताल में भर्ती के लिए एक केंद्रीकृत बिस्तर आवंटन प्रणाली की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

2 घंटे के अंदर हरियाणा-दिल्ली में तूफान, आएगा तेज अंधड़ और बारिश


 

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम पलटने के साथ ही हवा की गति 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है. (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली. मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी आंधी-तूफान (Thunderstorm) का दौर जारी है. इसी के चलते अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो घंटे के अंदर हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चरखी दादरी, झझर, कोसली, फारुखनगर, गुरुग्राम, मानेसर, दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अंधड़ के साथ ही भारी बारिश हो सकती है.

चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम पलटने के साथ ही हवा की गति 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है. हालांकि मौसम में इस बदलाव से तापमान में कमी होने के चलते लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के बाद उमस बढ़ने की आशंका है.

दक्षिण पश्चिम मानसून का है असर

इससे पहले मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि दिल्ली के अलावा पूरे यूपी, पंजाब के ज्यादातर हिस्सों और हरियाणा के कुछ भाग में दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.

बादलों ने पहले ही कर ली एंट्री

वहीं शुक्रवार को ही बादलों ने दिल्ली में प्रवेश कर लिया था. इस कारण दिल्ली में कई जगहों पर बारिश भी हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मानसून 27 जून तक पहुंचता है. लेकिन इस बार ये पहले ही यहां आ चुका है. संभावना जताई गई है कि अगले तीन दिनों तक यहां का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.

बारिश की बूंदों ने पहले भी दी है राहत

इससे पहले भी गुरुवार को भी भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्‍ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिली थी. यहां कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. इस कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन उड़ती धूल के कारण आने जाने वाले लोगों को राहत भी मिली. गुरुवार से पहले सोमवार को भी दिल्ली में बारिश की बूंदों ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई थी.

प्यार नहीं चढ़ा परवान तो प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, दोनों की माैत




खन्ना(स.ह): खन्ना के निकटवर्ती गांव मोहनपुर में प्रेम में असफल रहने के चलते एक प्रेमी जोड़े ने स्कूल के पास जहरीली वस्तु का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके चलते सदर एसएचओ जसपाल सिंह ने मौके पर टीम के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।जानकारी के अनुसार रविंदर नाथ सिंह 37 पुत्र ज्ञान चंद निवासी गुहरकुष्ण नगर मलेरकोटला रोड खन्ना का पिछले काफी समय से मुक्को (36) पत्नी अमरीक सिंह सोनी निवासी खन्ना खुर्द के साथ प्रेम संबंधों के बारे में घर वालों को पता चला तो उस समय दोनों परिवारों में काफी घमासान मचा था। तब शहर के एक पार्षद ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया। गौरतलब है कि मरने वाले दोनों के परिवारों में 3-3 बच्चे हैं।

जहरीली चीज का सेवन करने के उपरांत रविंदर ने अपनी पत्नी को दी थी जानकारी
जहरीली चीज का सेवन करने के उपरांत रविंदर ने अपनी पत्नी को फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया था कि उसने प्रेम में असफल रहने के उपरांत किसी जहरीली चीज के सेवन कर लिया है। आनन-फानन की स्थिति में उसकी पत्नी ने घर के सभी सदस्यों को इस बात की सूचना देते हुए जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो उस समय काफी देर हो चुकी थी। उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

आज होगा दोनों का पोस्टमार्टम- एसएचओ
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सदर के एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि जहां एक ओर पहले पुलिस ने इस संबंध में परिवार वालों के कहने के अनुसार धारा-174 के अधीन कार्रवाई की है, वहीं पुलिस आज पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत दोनों के शव वारिसों को सौप देगी। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

लिवर को धीरे धीरे खराब करने वाली ये 3 आदतें


लिवर को धीरे धीरे खराब करने वाली ये 3 आदतें  …लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। अगर आपके लिवर में किसी भी तरह की बीमारी होती है तो आपके शरीर को कई तरह की संकेत मिलनी शुरू हो जाती है जैसे- शरीर में सूजन, खुजली, बाल झड़ना, स्किन प्रॉब्लम। लिवर बाकी अंगों के मुकाबले सहनशील होता है। लेकिन खानपान की गलत आदतों और खराब जीवनशैली से लिवर पर काफी गलत प्रभाव पड़ता है। आइए दोस्तों हम आपको लिवर खराब करने वाले 3 उन आदतों को बता रहे हैं जिसको लोग ज्यादातर करते हैं।


1. कुछ निश्चित दवाओं का अधिक इस्तेमाल आपके लिवर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा, लोग फिट रहने और वजन कम करने के लिए अलग अलग तरह के आकर्षक विज्ञापनों से देखकर दवाएं ले लेते हैं। इन दवाओं के सेवन से लीवर को नुकसान होता है। शराब पीने वालों के लिवर को यह दवा दुगुना नुकसान पहुंचाती है।

2. सिगरेट की आदत एक ऐसी जानलेवा आदत है जो आपके शर्मा को हर तरह से नुकसान ही पहुचाती हैं। सिगरेट लिवर को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती हैं। सिगरेट के धुएं में पाएं जाने वाले जहरीले कैमिकल अंत में आपके लिवर तक पहुचते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका लिवर स्वस्थ रहे तो सिगरेट पीने की आदत को छोड़ दें।

3. जो लोग अक्सर अपनी नींद को पूरी नहीं करते उनकी यह आदत उनके स्वास्थ के साथ उनके लीवर के लिए भी काफी खतरनाक होता है। हर दिन कम से कम 6 से 8 घंटे सोना ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो इसका सीधा असर लीवर पर पड़ता है।

लाखों के हीरे निगल गया कुत्ता, जब ऑपरेशन हुआ तो निकली ऐसी चीजें



पुणे में एक हीरा कारोबारी का पालतू कुत्ता खेल-खेल में हीरे निगल गया। कारोबारी के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि उन हीरों की कीमत करीब डोढ़ लाख रुपए है। उसके बाद कुत्ते को झट से अस्पताल ले जाया गया जहां हीरों को निकालने के लिए कुत्ते के पेट का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को कुत्ते के पेट हीरो के साथ जो चीजें मिली, उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। लाखों के हीरे निगलने पर कारोबारी कुत्ते को लेक अस्पताल पहुंचा।

नेशनल डेस्कः पुणे में एक हीरा कारोबारी का पालतू कुत्ता खेल-खेल में हीरे निगल गया। कारोबारी के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि उन हीरों की कीमत करीब डोढ़ लाख रुपए है। उसके बाद कुत्ते को झट से अस्पताल ले जाया गया जहां हीरों को निकालने के लिए कुत्ते के पेट का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों को कुत्ते के पेट हीरो के साथ जो चीजें मिली, उसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। लाखों के हीरे निगलने पर कारोबारी कुत्ते को लेक अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने भी झट से कुत्ते का ऑपरेशन कर दिया ताकि हीरे को निकाला जा सके।

डॉक्टरों ने जब कुत्ते का ऑपरेशन किया उसके पेट से सिर्फ दोनों हीरे ही नहीं बल्कि एक सूई, कोट के दो बटन, रबर का तार और कुछ धागे भी मिले। डॉक्टरों का कहना है फिलहाल कुत्ता बिल्कुल ठीक है और हीरा कारोबारी उसे घर वापस ले गया है। डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ता चमकने वाली चीजों को देखकर आकर्षित होता होगा इसलिए उसने पहले कभी सूई, रबर और कोट के बटन को नगल लिया हो क्योंकि ऐसी जीचें तो वो चबा नहीं पाया होगा। डॉक्टर्स ने कहा कि हमने कुत्ते के पेट से हीरे और अन्य सभी चीजें निकाल दी हैं। कुत्ता जल्ही ही ठीक हो जाएगा।

अगर आपका भी पीएनबी में खाता है तो हो जाए सावधान



नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी को कोरोना वायरस महामारी और तालाबंदी की मार झेलनी पड़ रही है। ने अपने लाखों ग्राहकों को साइबर हमले के बारे में चेतावनी दी है। पीएनबी "अगर ग्राहक ध्यान नहीं देते हैं, तो बैंक में रखा पैसा गायब हो सकता है," अलर्ट ने कहा। PNB ने कई शहरों में ग्राहकों को सोशल मीडिया पर पोस्ट और व्यक्तिगत संदेशों के माध्यम से नकली ई-मेल से बचने की सलाह दी है। इससे पहले, भारत सरकार ने भी एक आम साइबर हमले की आशंका जताते हुए आम जनता और संस्थानों को एक एडवाइजरी जारी की थी।

पीएनबी इसकी जानकारी
पीएनबी ने ट्वीट कर दी थी । कंपनी ने एक ट्वीट में और अपनी वेबसाइट पर कहा, "हम जानते हैं कि एक बड़ा साइबर हमला देश भर के कई शहरों में आसन्न है।" कृपया कोविद -19 परीक्षण के लिए इस ई-मेल पते ncov2019@gov.in से किसी भी ई-मेल पर क्लिक न करें।

पीएनबी कहते हैं कि हैकर्स ने लाखों भारतीयों के ई-मेल पते प्राप्त किए हैं, जिस पर उन्होंने अपने व्यक्तिगत और बैंक विवरण प्राप्त करने के लिए लोगों को मुफ्त कोरोना टेस्ट के नाम पर ई-मेल भेजे हैं। करने की कोशिश कर रहे हैं बैंक के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद में लोगों को जालसाजों ने निशाना बनाया है। ये लोग ncov2019@gov.in से एक ईमेल भेजते हैं। जैसे ही कोई उपयोगकर्ता इस ईमेल पर क्लिक करता है, उन्हें एक फर्जी वेबसाइट पर भेज दिया जाता है।

ससुराल आने के लिए 15 लाख रुपए मांग रही ये दुल्हन, जानिए क्या है पूरा माजरा



नोएडा। कहते हैं सात फेरे लेने से युवक-युवती सात जन्मों के बंधन में बंध जाते हैं। लेकिन, कई ऐसे मामले भी सामने आते हैं, जिनमें दहजेलोभी लोग नवविवाहिता पर खूब अत्याचार करते हैं। इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने ससुराल आने के लिए अपने पति से 15 लाख रुपये की मांग कर दी। वहीं पैसे न देने पर ससुराल न आने तक की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीड़ित पति द्वारा पुलिस में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई गई है।

दरअसल, मामला नोएडा के फेस टू थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि उसका नाम विवेक है और वह नोएडा के सेक्टर-87 रवि एनक्लेव में रहता है। उसने बताया कि 2012 में उसकी मुलाकात शिल्पी नाम की एक युवती से हुई, जो कि बिहार की रहने वाली है। ये दोनों गुरुग्राम स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर प्यार होने पर दोनों ने शादी कर ली।

आरोप है कि शादी के बाद उसकी पत्नी शिल्पी अपने ससुरालजनों द्वारा दिए सोने-चांदी के आभूषणों को लेकर अपने मायके चली गई। वहीं जब विवेक ने उससे वापस आने को कहा तो अब पत्नी 15 लाख रुपये की मांग कर रही है।

महिला ने पैसे ना देने पर ससुराल न आने की धमकी भी दी है। वहीं इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर फेस टू कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

पंजाब में जुलाई के इस दिन से मौसम लेगा करवट



चंडीगढ़: पंजाब में बीते दो दिनों से पश्चिम उत्तरी क्षेत्र में कहीं -कहीं बारिश और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई थी। भारत में उत्तरी -पश्चिमी क्षेत्र में मानसून के जल्दी दस्तक देने के बाद मौसम सुहावना हो गया था पंजाब में इस बार पहले की उपेक्षा मानसून तीन दिन पहुँच गया है। हालांकि बीते दिन पंजाब में मौसम बहुत खुश्क और खराब रहा। अब मौसम विभाग की सूचना को देखते हुए पंजाब में गर्मी से राहत के कयास लगाए जा रहे है। पंजाब में भी मानसून पहुँच चुका है परन्तु फ़िलहाल पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ। शनिवार भी पंजाब के सिर्फ़ कुछ जिलों में हलकी बारिश हुई। मौसम विभाग मुताबिक रविवार से लेकर तीन जुलाई तक धूल भरीं हवाएं और हल्की बारिश का अनुमान है।

दिल्ली कैंट से लौटा सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव



नाहन/ पांवटा साहिब (सिरमौर)। जनपद सिरमौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में दिल्ली के कैंट एरिया से लौटा धौलाकुआं इलाके का एक भारतीय सेना का जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। हालांकि, यहां पहुंचते ही उसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। लिहाजा, चिंता की बात नहीं है।
क्वारंटीन सेंटर में परिवार के लोग मुलाकात करने गए थे या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमित सेना के जवान को त्रिलोकपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला सिरमौर में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 14 हो गई है।
सिरमौर जिले में एक दिन की राहत के बाद फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। सिरमौर के धौलाकुआं में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। पॉजिटिव आए व्यक्ति की उम्र 48 वर्ष है। वह भारतीय सेना में तैनात है। प्रशासन से जुटाई गई जानकारी के अनुसार सेना का जवान 24 जून को दिल्ली आर्मी कैंट से पांवटा साहिब आया था। यहां पर स्क्रीनिंग के पश्चात उसे पांवटा साहिब में संस्थागत क्वारंटीन किया गया। इस व्यक्ति का सैंपल 26 जून को लिया गया था। रविवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पॉजिटिव आए सेना के जवान को त्रिलोकपुर में बने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। जिले में अब कोरोना संक्रमण के कुल 38 मामले हो गए हैं। इनमें से 14 मामले एक्टिव हैं, जबकि 17 ठीक हो गए हैं। सात लोग यहां से हरियाणा के लिए माइग्रेट हुए हैं।

कोरोना का खौफ: रोडवेज बस चालक-परिचालक बोले- नौकरी से निकाल दो, लेकिन ड्यूटी नहीं करेंगे



मेरठ. कोरोना से बचने के लिए लोग अपनी नौकरी भी दाव पर लगा रहे हैं। रोडवेज के चालक और परिचालकों ने अधिकारियों से साफ-साफ कह दिया है कि वे डयूटी पर नहीं आएंगे। इसके लिए चाहे तो उनकी संविदा समाप्त कर दी जाए। बता दें कि रोडवेज में इस समय अधिकांश चालक और परिचालक संविदा पर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते अधिकांश रोडवेज बसों का संचालन चालकों की अनुपस्थिति के कारण नहीं हो पा रहा है। चालकों को कोरोना संक्रमित होना का भय बना हुआ है। वहीं रोडवेज अधिकारी ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले चालकों की सेवा समाप्त करने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेें- गजब: कोरोना सक्रमण के चलते शादी में अब वर-वधू ले रहे ये आठवां वचन
डिपो प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते डिपो में संविदा पद पर कार्यरत अधिकांश चालक और परिचालक ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। इसके कारण प्रतिदिन 40 से 50 प्रतिशत बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। मेरठ डिपो में नियमित कुल 112 एवं संविदा के 200 से अधिक चालक हैं, जिसमें से अधिकांश नियमित चालक प्रतिदिन ड्यूटी पर आ रहे हैं। वहीं, संविदा के अधिकांश चालक लॉकडाउन से अब तक ड्यूटी पर नहीं आए हैं। चालक न आने के कारण बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे निगम की पचास से अधिक बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं। बसों का संचालन न होने से निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
डिपो प्रभारी ने बताया कि सभी चालकों को ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है। उसके बाद भी वह आने को राजी नहीं है। फोन पर बात करने पर अधिकांश चालक बता रहे हैं कि अभी कोराना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसके कारण ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। डिपो प्रभारी ने बताया कि अगर अनुपस्थित चालक एक जुलाई तक ड्यूटी पर नहीं आए तो सभी की संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके जिम्मेदार वह स्वयं होंगे। ऐसी ही कुछ हालात परिचालकों की भी है। वे भी डयूटी से कन्नी काट रहे हैं।
यह भी पढ़ेें- गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रक्षक ही बने भक्षक !

यूपी : होटल पर बेचे बच्चे को 18 साल बाद ट्रक चालकों ने मां से मिलवाया


ट्रक चालकों की चेन ने 18 साल बाद युवक को उसके मां से मिलवाया। आजमगढ़ जिले के 12 साल के बच्चे को उसके एक रिश्तेदार ने काम दिलाने के नाम पर चंडीगढ़ में 80 हजार में बेच दिया था। लॉकडाउन में ट्रक चालकों ने एक दूसरे की मदद से उसे घर पहुंचाया। 18 साल के वनवास के दौरान एक हादसे में युवक का एक हाथ भी कट गया है। पीड़ित परिवार अब उस रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई कराने की सलाह ले रहा है।

मां.. मैं भाग नहीं था, काम दिलाने के नाम पर मुझे रिश्तेदार ने एक होटल में बेच दिया था। 18 साल बाद घर पहुंचे युवक से इतना सुनते ही उसकी मां फूटफूट कर रो पड़ी। यह दर्दनाक कहानी कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि आजमगढ़ के हाजीपुर के युवक की दास्तां है। घर पहुंचे युवक ने बताया कि तीन साल तक बिना वेतन काम करने के बाद उसे तब सच्चाई की जानकारी हुई जब होटल बंद हुआ। होटल मालिक ने बताया कि उसके रिश्तेदार उसे 80 हजार रुपये में बेच गया है। न उसके पास पैसे थे और न ही कुछ खास याद था। उसके जेहन में सिर्फ गांव का नाम हाजीपुर और ननिहाल कोलघाट है। इसी नाम के सहारे ट्रक चालकों ने दो दिन पहले उसे घर पहुंचाया। शनिवार को युवक अपने भाई के साथ लेकर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा रविंद्र नाथ राय के पास गया और अपनी रामकहानी बताई। 

12 साल के उम्र में बेचा था चंडीगढ़ में

आजमगढ़ के रौनापार के हाजीपुर रामनगर कुकरौछी गांव मैनेजर यादव के सात बेटे-बेटी हैं। संतकबीर नगर के एक रिश्तेदार ने नौकरी दिलाने के लिए अपने 12 साल के रामविजय को साथ ले गया। लेकिन रिश्तेदार कुछ दिन बाद गांव लौटकर बताया कि रामविजय रास्ते से ही भाग गया। गरीब मां-बाप को गहरा सदमा लगा लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं था। कुछ दिन तक इंतजार किया और और रो-धोकर मौन साध लिए। 

छलक उठीं मां की आंखें

इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रविंद्र नाथ राय ने बताया कि आजमगढ़ के रौनापार के हाजीपुर रामनगर कुकरौछी गांव के रामविजय यादव 18 साल बाद दो दिन पहले अपने घर पहुंचा। बेटे को देख उसकी बूढ़ी मां की आंखों छलक उठीं। रामविजय की मां के अलावा उसके 6 भाई व बहन खुशी से उछल पड़े। हालांकि रामविजय के पिता मैनेजर यादव अभी मुंबई में हैं  लेकिन वह भी बहुत खुश हैं। रामविजय ने प्रधानाचार्य को बताया कि 80 हजार में उसे उसके रिश्तेदार ने भेजा था। 

कभी भीख मांगी तो कभी की मजदूरी

बारह वर्षीय रामविजय को उसके रिश्तेदार ने जिस होटल में बेचा था वहां सिर्फ खाने पीने को मिलता था। साल भर में एक बार कपड़ा। लेकिन वेतन नहीं मिलता था। जब  होटल बंद हुआ तो सभी नौकरों को फाइनल हिसाब होने लगा। जब रामविजय ने हिसाब मांगा तो होटल मालिक ने रिश्तेदार की हकीकत बताई। 15 साल के उम्र में वह कभी कहीं भीख मांगता तो कभी मजदूरी करता। इसी दौरान एक हादसे में उसका एक हाथ भी कट गया। बाद में वह संगरूर में ट्रकों पर सहायक के रूप में काम करने लगा। ट्रक से एक राज्य से दूसरे राज्य जाता था। उसे सिर्फ इतना पता था कि वह हाजीपुर का रहने वाला है। उसका ननिहाल कोलघाट है।

लद्दाखः गलवान घाटी में दो और भारतीय सैनिकों ने गंवाई जान



लद्दाखः दोनों सैनिकों के परिजनों का कहना कहना कि उन्हें बताया गया कि ये गलवान क्षेत्र में 'एक पुल का निर्माण' करने वाली टीम का हिस्सा थे। वहीं, रक्षा सूत्रों ने कहा कि सचिन की मौत गुरुवार को हुई है।

लद्दाखः गलवान घाटी में दो और भारतीय सैनिकों ने गंवाई जान

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में पिछले कुछ दिनों से जारी गतिरोध के बीच गलवान घाटी में दो और भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है। दरअसल, दोनों सैनिकों की मौत नदी में डूबने से हुई है। मालेगांव के रहने वाले नायक सचिन विक्रम (37) और पटियाला के लांस नायक सलीम खान (23) शहीद हो गए हैं। दोनों सैनिकों का अंतिम संस्कार शनिवार को किया गया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि ये दुर्घटनाएं हैं और गलवान घाटी में मौजूदा स्थिति से जुड़ी घटना नहीं हैं। दोनों सैनिकों के परिजनों का कहना कहना कि उन्हें बताया गया कि ये गलवान क्षेत्र में 'एक पुल का निर्माण' करने वाली टीम का हिस्सा थे। वहीं, रक्षा सूत्रों ने कहा कि सचिन की मौत गुरुवार को हुई है और सलीम के परिवार ने कहा कि उनके शहीद होने की सूचना शुक्रवार को मिली है।

सलीम के चाचा ने कहा- दो दिन पहले हुई थी बात

सलीम के चाचा बुद्दीन खान ने कहा, 'हमें बताया गया है कि एक पुल का निर्माण किया जा रहा था और सलीम उस टीम का हिस्सा थे। वह एक नाव में थे जो पलट गई और वह डूब गए।' सलीम की मां नसीमा बागुम ने कहा, 'उन्होंने आखिरी बार दो दिन पहले उनसे बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही घर आएंगे। उन्होंने वहां की स्थिति का विवरण कभी नहीं दिया... उन्होंने कहा कि फोन कनेक्टिविटी की समस्या हो सकती है इसलिए चिंता न करें। मैंने सब कुछ खो दिया है। वह हमारा एकमात्र सहारा था।'

सचिन ने पापा को बताया था, गलवान घाटी की स्थिति गंभीर है

सचिन के पिता विक्रमने कहा, 'उन्होंने आखिरी बार 10 दिन पहले उनसे बात की थी। सचिन ने मुझे बताया था कि गलवान घाटी की स्थिति गंभीर है। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि वह ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है।' आपको बता दें, इस समय भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी में पिछले कुछ सप्ताह से अधिक समय से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। गत 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद हो गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया था।

BREAKING: 24 घंटे में करीब 20 हजार नए केस, 410 और मौतें



नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या के बढ़ने की रफ्तार और तेज होते ही जा रही है। देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 5,28,859 पर पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक रिकाॅर्ड है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना के 19,906 नए मामले सामने आए हैं। वही इस दौरान 410 लोगों की मौत हो गई।

अभी तक देश में 203051 सक्रिय केस हैं, जबकि 309713 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अभी तक देश में 16095 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले एक दिन में देशभर में 231095 कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 220479 कोरोना जांचें हुई थीं।

कोरोना से सबसे ज्यादा अभी भी महाराष्ट्र प्रभावित है। राज्य में 159133 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से अभी भी 67615 सक्रिय हैं। वहीं, 84245 लोग बीमारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7273 हो गई है।

दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावितों में दूसरे स्थान पर है। यहां पर 80188 लोग अब तक बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 2558 लोगों की जान गई है। दिल्ली में अभी भी 28329 सक्रिय मरीज हैं। इसके बाद तमिलनाडु है, जहां पर 78335 कोरोना के मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के चलते 1025 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उधर पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की रफ्तार जारी है। बीते कल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 521 नए केस सामने आए। वहीं 253 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार संक्रमितों की कुल संख्या 16,711 हो गई है। वहीं 13 और मौते हो गई। अब तक कुल-629 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 5,293 सक्रिय केस हैं।

1 जुलाई से पेंशन फंड में होने जा रहा बड़ा बदलाव, आपका जानना है जरूरी



नई दिल्लीः 1 जुलाई से देश के सबसे बड़े पेंशन फंड में शुमार योजना में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इससे लोगों के खाते पर अप्रैल से पहले वाली सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी. अटल पेंशन योजना को संचालित करने वाली पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है. PFRDA के 11 अप्रैल के सर्कुलर के मुताबिक Coronavirus महामारी के कारण इस सुविधा को 30 जून तक रोका गया था.  30 सितंबर तक बाकी प्रीमियम देने पर कोई पेनाल्‍टी भी नहीं लगेगी.अटल पेंशन योजना (APY) में 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्ति जुड़ सकता है.

असल में 1 जुलाई से इस योजना में पैसा लगाने वाले लोगों के अकाउंट से पैसे अपने आप कट जाएंगे यानी ऑटो डेबिट हो जाएंगे. आपको यहां बता दें कि कोरोना संकट की वजह से अप्रैल महीने में ऑटो डेबिट की सुविधा को रोक दिया गया था.  अंशधारकों को इस दौरान का ब्याज भी नहीं देना है. आमतौर पर ऐसी छूट मिलने पर 1 फीसदी का ब्याज देना होता है.

मोदी सरकार ने 2015 में APY की शुरुआत की थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है.

मिलती है टैक्‍स में छूट

APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी. इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.

इतना है प्रीमियम

आप 18 साल के हैं तो 60 साल बाद में 1,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए हर महीने 42 रुपये देना होगा. वहीं, 5,000 रुपये पेंशन के लिए 60 साल पूरे होने तक हर महीने महज 210 रुपये जमा कराने होंगे. हालांकि, अगर आप 40 साल के हैं तो 1,000 रुपये के पेंशन के लिए आपको 291 रुपये और 5 हजार पेंशन के लिए 1,454 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे. इस दौरान सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मृत्यु के बाद किराएदार के परिवार को मिलेगा संपत्ति पर अधिकार



नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एक अहम फैसले में कहा है कि किराएदार की मौत के बाद उसके परिवार को उसी किराएदारी के तहत संपत्ति में बने रहने का हक है. ये सबलेटिंग यानी उपकिराएदारी और किराएदार द्वारा उस संपत्ति को किसी तीसरे को किराए पर चढ़ा देना नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मृतक किराएदार के परिजनों से सबलेटिंग की दलील पर मकान खाली नहीं करवाया जा सकता है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ये व्यवस्था देते हुए उत्तराखंड हाई कोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमें हाई कोर्ट ने एक किराएदार के परिवार को उपकिराएदार मानकर यूपी शहरी भवन (किराएदारी, किराया और खाली करने के विनियमन) एक्ट, 1972 की धारा 16(1) (बी) के तहत मकान को खाली घोषित कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नवीन सिन्हा और जस्टिस बी. आर. गवई की बेंच ने कहा कि इस मामले में किराया नियंत्रक के आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट को अनुच्छेद 227 के तहत अपील नहीं सुननी चाहिए थी. इस अनुच्छेद के तहत हाई कोर्ट को अपीलीय कोर्ट का अधिकार प्राप्त नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने देहरादून जिला जज के आदेश के खिलाफ अनुच्छेद 227 के तहत याचिका स्वीकार करके उस पर सुनवाई की थी जो कि गलत है.

मामले में मसूरी में मकान मालिक संजय कुमार सिंघल ने अपने किराएदार के बेटे मोहम्मद इनाम से अपनी संपत्ति खाली करवाने के लिए 1999 में निचली अदालत में मुकदमा दायर किया था कि उसके किराएदार रशीद अहमद ने उसकी संपत्ति को सबलेटिंग यानी उपकिराएदरी पर उठा दिया है. किराया कानून में मकान सबलेट करने पर मकान मालिक को अपनी संपत्ति खाली करवाने का अधिकार है.

निचली अदालत के आदेश पर यूपी शहरी भवन (किराएदारी, किराया और खाली करने के विनियमन) एक्ट, 1972 के तहत किराया निरीक्षक ने संपत्ति का औचक निरीक्षण किया तो उस संपत्ति में किराएदार को नहीं पाया. किराएदार रशीद अहमद की जगह मकान में कुछ लोग मिले, तब रशीद अपने गांव गए हुए थे. किराया निरीक्षक ने धारा 16(1) (बी) के तहत रिपोर्ट दी और संपत्ति को रिक्त घोषित कर दिया. रशीद ने निचली अदालत में अपनी आपत्ति अर्जी दायर की और कहा कि उस संपत्ति में उसके भाई और उनके परिवार रह रहे हैं. परिवार के बाहर का कोई भी उसमें नहीं रहता है.

किराया नियंत्रक अधिकारी ने आदेश में कहा कि मकान में रहने वाले लोग यह साबित नहीं कर सके कि वे इस मकान में रशीद के साथ 1965 से रह रहे हैं. इसके बाद किराया नियंत्रक अदालत ने 2003 में संपत्ति को खाली घोषित कर दिया. इस दौरान किराएदार रशीद की मौत हो गई. रशीद के परिजनों ने किराया नियंत्रक कोर्ट के फैसले को जिला जज की कोर्ट में 2007 में चुनौती दी. जिला जज ने फैसले में कहा कि मामले में धारा 16(1) (बी) लागू नहीं हो सकती क्योंकि यहां सब्लेटिंग नहीं है. मूल किराएदार के परिजन ही मकान में रह रहे हैं.

जिला जज ने किराया नियंत्रक के मकान खाली करने के आदेश को खारिज कर दिया. फिर जिला जज के इस आदेश के खिलाफ मकान मालिक संजय कुमार सिंघल ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी. हाईकोर्ट ने जिला जज के आदेश को निरस्त कर दिया और मकान को खाली करने के आदेश जारी कर दिया. इसके बाद हाई कोर्ट के इस आदेश को रशीद के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Saturday, June 27, 2020

Delhi-NCR के बाद अब यूपी के इन जिलों में 3 घंटे के अंदर आने वाला है तूफान


लखनऊ. दिल्ली-हरियाणा के बाद अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तूफान (Thunderstorm) की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम ‌विभाग के अनुसार आने वाले तीन घंटों (शाम 7.30 बजे) में उत्तर प्रदेश के सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और देवरिया में तेज अंधड़ के साथ ही बारिश होने की संभावना है. साथ ही बताया गया है कि इस दौरान आसपास के ‌इलाकों में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार ये दौर आने वाले तीन चार दिनों तक ऐसा ही चल सकता है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

बिजली गिरने की भी आशंका

मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं और बारिश के साथ ही इस दौरान कुछ इलाकों में बिजली भी गिर सकती है जिससे सावधान रहने की जरूरत है. मौसम पलटने के साथ ही तेज गरज के साथ बारिश होगी हवाओं की रफ्तार भी काफी तेज होगी.
विज्ञापन

इन जिलों के लिए भी अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने हरदोई, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और म‌थुरा जिले में भी तेज बारिश और अंधड़ की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रात 8.20 बजे तक इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है. साथ ही इन इलाकों में भी बिजली गिरने की आशंका है.

दो दिनों से चल रहा बारिश का दौर

पिछले दो दिनों से यूपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के आंकड़ों को देखें तो पूर्वी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. हालांकि अच्छी बात यह रही कि बुंदेलखंड के उरई में भी अच्छी बरसात दर्ज की गई. शुक्रवार को सबसे ज्यादा बारिश सुल्तानपुर में 31.8 मिलीमीटर हुई. वहीं बनारस में 30, रायबरेली में 19.6, चुर्क में 24, उरई में 15 और कानपुर में 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश की वजह से प्रदेश के बाकी इलाकों में तापमान में भी काफी कमी आ गई है. हालांकि झांसी अभी भी तपन का शिकार है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 40 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. बाकी सभी शहरों में तापमान 40 डिग्री से कम ही रहा.

आकाशीय बिजली से मौत

वहीं गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी बिजली गिरने के चलते लोगों की जान गई. सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की जान चली गई. बता दें कि गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 24 लोगों की जान चली गई थी. बुधवार को भी 6 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान गवां बैठे थे.

बस में सवार यात्री निकला कोरोना पॉजिटिव, यात्री बस से उतरकर भागे



 
कड्लूर जिले में चलती सरकारी बस में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब सफर के दौरान एक व्यक्ति को अचानक अधिकारियों ने फोन कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात कहीं। हालांकि अधिकारियों को ये पता नहीं था कि वह व्यक्ति बस में सफर कर रहा था। जब बस में सवार अन्य यात्रियों को यह जानकारी हुई तो हडकंप मच गया और वे बस से उतरकर भाग गए। ये वाक्या कड्लूर जिले के वडलूर से पनरूटी के निकट कडमपूलीयूर जाने के दौरान घटी।
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि वडलूर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सरकारी बस में सफर कर रहा था। वे वडलूर से कडमपूलीयूर अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा था। उसी दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें फोनकर बताया कि वे कोविड़-19 से संक्रमित है। यह सुनते ही उनके होश उड़ गए। अधिकारियों ने उस व्यक्ति से कहा कि वह जहां है वहीं रहें। एम्बुलेंस आकर उसे अस्पताल ले जाएगी। लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह आखिर करें तो क्या करे और उसके लोकेशन का भी पता नहीं था।
लोकेशन पता नहीं होने पर अधिकारियों ने कंडक्टर से बात कराने का आग्रह किया। उस व्क्ति ने मोबाइल कंडक्टर को दे दिया। कंडक्टर ने जैसे ही सुना कि उसके बस में सफर करने वाला यात्री कोरोना संक्रमित है, वह डर गया। वह अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाया जब उसे यह एहसास हुआ कि उसने संक्रमित व्यक्ति का मोबाइल हाथ में लेकर बात की। वह उस व्यक्ति पर चिल्लाने लगा। 

फिर क्या था, बस में सवार सभी 15 यात्रियों को पता चला गया कि वह कोरोना संक्रमित है, बस से उतरकर भाग गए। अधिकारी उन सभी यात्रियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रहे है।
अधिकारियों के अनुसार वह व्यक्ति टीबी मरीज है। उसका अप्रैल महीने से कड्लूर अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, डिस्चार्ज करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट के लिए स्वैब सैंपल लिए गए थे। उसे हिदायद दी गई थी कि वह कोरोना का रिपोर्ट आने तक खुद को आइसोलेशन में रखे लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ बस में सफर करने लगगा। अधिकारियों ने मामबट्टू में उतरकर इंतजार करने को कहा। एम्बुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे कोविड़-19 केयर वार्ड में रखा गया है।

चेतावनी : यूपी में मौसम होगा आउट ऑफ कंट्रोल, लोग रहें अलर्ट



मानसून की शुरुआत हो चुकी है। दो दिन पहले यूपी और बिहार में मौसम से लोग बेहाल हो गए थे। कई लोगों की जान भी चली गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, अभी कई राज्‍यों में मौसम करवट लेगा। रहा है। 28 जून, रविवार को देश के सौ से अधिक शहरों में बारिश की संभावना है।

लखनऊ: मानसून की शुरुआत हो चुकी है। दो दिन पहले यूपी और बिहार में मौसम से लोग बेहाल हो गए थे। कई लोगों की जान भी चली गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, अभी कई राज्‍यों में मौसम करवट लेगा। रहा है। 28 जून, रविवार को देश के सौ से अधिक शहरों में बारिश की संभावना है।

देश के अन्य राज्यों का अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में  मॉनसून का असर दिखाई दे रहा है। कई जिलों में भारी बारिश तो कहीं आंधी के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में मौसम का यही हाल अगले तीन दिनों तक रहेगा। आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। कि 29 जून तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। 28 जून को पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश सामान्य रहने वाली है।
बता दें कि इससे पहले राज्य में आकाशीय बिजली ने पहले ही तबाही मचा कर 24 लोगों की जान ले ली है।

गाड़ीवालों सावधान: अब आपकी खैर नहीं, सरकार ने बना दिए ये रूल्स



महानगर में जनमानस को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं। नहीं तोड़ सकेंगे ट्रैफिक नियमों को हर चौराहे पर लगेगी ट्रैफिक लाइट के साथ कैमरे।
झांसी(यूपी): महानगर में जनमानस को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं। नहीं तोड़ सकेंगे ट्रैफिक नियमों को हर चौराहे पर लगेगी ट्रैफिक लाइट के साथ कैमरे। सार्वजनिक पार्कों में मिलेगी वाईफाई की सुविधा। पार्किंग स्थलों की निगरानी करेंगे कैमरे तथा जनता से सीधे बात करने के लिए एलईडी के साथ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा।
यह जानकारी मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी के तहत महानगर में आईसीसीसी बनाए जाने हेतु किक ऑफ मीटिंग में दी। इसमें बहुत सारे विभागों की सेवाएं इन्ट्रीगेटिड होगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सूचनाओं को पारदर्शिता के साथ आदान प्रदान करें।

मंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआती बैठक में बताया कि इसमें रेलवे,कैन्टूमेन्ट बोर्ड, पुलिस, मजिस्ट्रेट, परिवहन, टेलीफोन, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग सहित अनेक विभाग शामिल है। जिनकी सर्विस आईसीसीसी में इन्ट्रीगेटेड होगी। यह एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम होगा। जिसमें हम जनता को आधुनिक उपाय उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली अथवा किक ऑफ मीटिंग है। इसका निर्माण बेहद जानी-मानी कंपनी एल एण्ड टी द्वारा किया जा रहा है, कार्य की शुरुआत हो गई है।
आईजी एसएस बघेल ने सुझाव देते हुए कहा कि चौराहों पर जो कैमरे लगाए जाएं वह बेहद आधुनिक हो ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ अन्य जब भी जरूरत हो तो गाड़ी नंबर के साथ चेहरे की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कैमरा को ऐसे डिप्लायड किया जाए जिसमें हम छोटी से छोटी चीज को कैप्चर कर सके। आईसीसीसी की किक ऑफ मीटिंग में प्रोजेक्ट मैनेजर जिग्नेश दुबे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 180 करोड रुपए से कार्य कराया जाना है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य में बहुत सारे विभागों से सूचनाएं प्राप्त की जानी व सर्वे कार्य किया जाना है। वह पारदर्शिता से व तत्काल उपलब्ध कराएं।
प्रोजेक्ट मैनेजर लार्सन एंड टर्बो (एल एण्ड टी) ने झांसी महानगर में आईसीसीसी के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस के लिए 80 कैमरे, 15 डोम के साथ 20 कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल, ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही कमांड सेंटर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग की अपेक्षा है ताकि सूचनाएं त्वरित गति से प्राप्त हो सके।

इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नगर निगम लक्ष्मी नारायण सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

थाने पहुंच बोली लड़की- 65 की उम्र में चौथा निकाह कर रहे अब्बा, हमारी शादी नहीं करा रहे, आप कुछ कीजिये !




उत्तर प्रदेश के जिला बरेली से एक अनोखा मामला सामने आया है। 65 साल का एक बुजुर्ग तीन जवान बेटियों को और पत्नी को नजरअंदाज कर चौथी बार निकाह करने की कोशिश में है। बुजुर्ग को रोकने के लिए एसएसपी से उसकी बेटी ने गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का है। 65 वर्षीय चक महमूद की दो पत्नियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद महमूद ने 25 वर्षीय बिहार की एक युवती से तीसरा निकाह कर लिया। लेकिन अब वह चौथी शादी करने की फिराक में घूम रहा है।

शिकायत लेकर बरेली एसएसपी दफ्तर पहुँची महमूद की बड़ी बेटी ने बताया कि हम तीन बहनें और दो भाई हैं। सभी शादी योग्य हैं, लेकिन इसके बाद भी अब्बा चौथी शादी करना चाहते हैं। युवती ने बताया कि उसकी माँ की मौत हो चुकी है और उससे पहले सौतेली माँ की भी मौत हो चुकी है।


पिता की उम्र 65 साल है और अब उन्होंने बिहार की 25 साल की महिला से शादी कर ली है। इसके बाद भी पिता अब चौथी शादी करने की कोशिश में हैं।

बुजुर्ग की बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाया कि पिता उसकी और बाकी बहन-भाइयों की शादी नहीं कर रहे हैं और संपत्ति में भी हिस्सा नहीं दे रहे हैं। युवती की शिकायत सुनकर सीओ-2 सीमा यादव ने तत्काल बारादरी इंस्पेक्टर को मामले की जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद थाना पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

आखिर क्यों नहीं आ रही अब गैस सिलेंडर की सब्सिडी, जानिए पूरा मामला



नयी दिल्ली। पिछले एक साल में कच्चे तेल की कीमतों में 40 फीसदी की गिरावट आई है। मगर इसी अवधि में कुकिंग गैस के दाम 20 फीसदी बढ़े हैं। कुकिंग गैस के शुद्ध दामों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने से बहुत से ग्राहकों की कुकिंग गैस की सब्सिडी जीरो हो गई है। कुछ ग्राहकों को अभी भी बहुत छोटी सब्सिडी राशि मिल रही है, क्योंकि उनके लिए अंतिम कीमत स्थानीय परिवहन लागत पर निर्भर करती है। सब्सिडी खत्म होने के 2 बड़े कारण हैं, जिनमें सब्सिडी वाले ग्राहकों के लिए शुद्ध मूल्य में मासिक वृद्धि और वैश्विक दरों में हाल ही में आई गिरावट शामिल है। केरोसिन सब्सिडी मार्च से ही खत्म हो गई है। अब लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) पर सब्सिडी खत्म होना सरकार के लिए एक राहत की बात है, क्योंकि अर्थव्यवस्था पर पड़े महामारी के दबाव से इसकी इनकम प्रभावित हुई है।

कहां पहुंचे सिलेंडर के दाम

दिल्ली में सब्सिडी वाले 14-किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत पिछले साल जून में 497 रुपये से बढ़ कर 593 रुपये हो गई। दिल्ली में किसी ग्राहक के लिए सब्सिडी इसी अवधि में 240 रुपये से गिर कर शून्य रह गई है। हालांकि अगर एलपीजी की लागत बढ़े तो इसमें बदलाव हो सकता है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक मई और जून के लिए सब्सिडी नहीं मिलेगी। फ्यूचर में एलपीजी कीमतों में बदलाव आने पर सब्सिडी तदनुसार समायोजित की जाएगी।
किसे मिल रही है सब्सिडी

ऐसा नहीं है कि किसी को भी सब्सिडी नहीं मिल रही है। बल्कि उन लोगों को बहुत कम यानी 10-12 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, जो उच्च मार्केल प्राइस का भुगतान कर रहे हैं। असल में शुल्क के साथ रसोई गैस की कीमतें बदलती रहती हैं। देश के कुल 28 करोड़ एलपीजी ग्राहकों में से लगभग 1.5 करोड़ ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिलती है और अन्य 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी हैं। 2019-20 में सरकार की तरफ से दी गई रसोई गैस सब्सिडी 22,635 करोड़ रुपये थी, जबकि उससे पिछले वर्ष ये 31,447 करोड़ रुपये थी।

क्या है सब्सिडी का खेल

एक साल में एलपीजी रिफिल का बाजार मूल्य 737.5 रुपये प्रति सिलेंडर से घट कर 593 रुपये हो गया है, जिसके पीछे कारण कोरोनोवायरस महामारी के चलते मांग में भारी गिरावट की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है। बता दें कि एलपीजी कच्चे तेल से प्राप्त होती है। इसी दौरान सरकार के निर्देश पर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 96 रुपये बढ़ कर 593 रुपये हो गई हैं। सरकारी कंपनियों ने अगस्त से सभी ग्राहकों के लिए हर महीने कीमतें बढ़ाई हैं। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाले ग्राहकों के लिए अगस्त में 8 रुपये की वृद्धि हुई, जबकि अन्य के लिए 29 रुपये की वृद्धि हुई। तब से उज्जवला ग्राहकों के लिए रिफिल की दरें भी बढ़ रही हैं।

अनंतनाग : आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानो पर हमला, इतने जवान हुए शहीद



एक तरफ पूरी संसार कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) के विरूद्ध जंग लड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में आतंकवादी गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रहा है.

अनंतनाग ( Anantnag ) जिले में एक फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ ( CRPF ) पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में एक भारतीय जवान ( Indian Soldier ) शहीद हो गया, जबकि इस हमले में पांच वर्षीय बच्चे की भी मृत्यु हो गई है. इधर, इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर मुद्दे की छानबीन प्रारम्भ कर दी है.

CRPF पार्टी पर आतंकवादी हमला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर अनंतनाग ( Militant Attack In Anantnag ) के बिजबेहरा ( Bijbehara ) इलाके में CRPF की टीम ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक दल वहां पहुंचा व सीआरपीएफ पार्टी ( Terrorist Attack on CRPF Party ) पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान व पांच वर्षीय लोकल बच्चे को गोली लगी. आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है मरने वाले बच्चे की पहचान निहान भट ( Nihan Bhatt) के रूप में की गई है. वह, मूलरूप से कुलगाम ( Kulgam ) का रहने वाला था. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है व आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Pulwama मेॆं एनकाउंटर

गौरलब है कि पिछले कुछ महीनों में घाटी में आतंकवादी गतिविधि बहुत ज्यादा बढ़ गई है. शुक्रवार प्रातः काल ही पुलवामा ( Encounter in Pulwama ) के त्राल में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुई. इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. यह एनकाउंटर गुरुवार रात में ही प्रारम्भ हुई थी. लेकिन, अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर को रोक दिया. शुक्रवार को एक बार फिर एनकाउंटर प्रारम्भ हुई, जिसमें हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम जुगनू ( Kasim Jugnoo ) समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. मरने वाले दो अन्य आतंकवादियों की पहचान बासित अहमद पारे व हारिस मंजूर भट के रूप में की गई है. इन आतंकवादियों के बास हथियार भी बरामद किए गए हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों ने 110 को आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं, अकेले जून महीने में 35 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

लुधियाना में कोरोना वायरस से 5 मरीजों की मौत, 24 नए मरीज आए सामने




लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें से एक मरीज बठिंडा तथा दूसरा मॉडल टाउन जालंधर का रहने वाला था, जबकि अन्य 3 मरीजों में से दो मलेरकोटला तथा एक जिला पठानकोट की रहने वाली महिला शामिल है। बठिंडा के 50 वर्षीय व्यक्ति अमृत सिंह को उपचार के लिए दयानंद अस्पताल में 15 जून को  दाखिल कराया गया था। गत रात्रि उसकी मौत हो गई। मृतक बठिंडा की पुखराज कॉलोनी का रहने वाला बताया जाता है, जबकि दूसरा मरीज अश्विनी कुमार (67) मॉडल टाउन जालंधर का रहने वाला था। उसे 23 जून को एसपीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मृतक मरीज को गंभीर हालत में पटेल अस्पताल जालंधर से रैफर किया गया था। उसे किडनी का कैंसर व कई अन्य बीमारियां थी। उसकी कोरोना वायरस संबंधी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, आज सुबह उसकी मौत हो गई। अन्य तीन मरीजों में 65 वर्षीय व 48 वर्षीय मरीज मलेरकोटला के रहने वाले थे और हृदयरोग से पीड़ित बताए जाते थे, जबकि एक 43 वर्षीय महिला जिला पठानकोट की रहने वाली थी, इसे सांस संबंधी तकलीफ थी। तीनों मरीज सीएमसी अस्पताल में भर्ती थे।
आज सामने आए 24 नए मरीजों में 18 लुधियाना तथा 6 दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इनमें 8 दयानंद अस्पताल में भर्ती थे, 4 एसपीएस अस्पताल, 6 निजी लैब से, 3 सीएमसी, 1 पीजीआई आदि अस्पतालों में भर्ती थे। स्थानीय मरीजों में 3 मरीज दुगरी के रहने वाले, दो हैबोवाल, एक मॉडल टाउन , 3 चंडीगढ़ रोड, दो भांबियां कला, दो मलेरकोटला तथा एक-एक मरीज इस्लाम गंज, जसवंत नगर, आईटीआई रोड, नंदपुर तथा 2 मरीज मलेरकोटला के रहने वाले थे। अन्य जिलों से संबंधित मरीजों में पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मोगा तथा जालंधर के मरीज शामिल हैं।
शहर में 6 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने
दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण शहर में छह नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें सम्राट कॉलोनी ग्यास पुरा ,सलेम टाबरी का अशोक नगर क्षेत्र, न्यू करतार नगर, बसंत एवेन्यू फेज 2 दुगरी, रामनगर समीप विश्वकर्मा कॉलोनी, गुरु हरकृष्ण नगर को आज मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इससे पहले न्यू मॉडल टाउन क्षेत्र भांबिया खुर्द तथा न्यू जनता नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
40 मरीज हुए ठीक, अस्पताल से मिली छुट्टी
सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में अभी से 40 मरीजों को ठीक होने के उपरांत छुट्टी दे दी गई। इनमें 29 मरीज मेरिटोरियस कोविड- केयर सेंटर ,पांच सिविल अस्पताल ,दो खन्ना स्थित सिविल अस्पताल ,एक सीएमसी अस्पताल तथा एक मोहन देई ओसवाल अस्पताल में भर्ती था।