Covid 19

Sunday, June 28, 2020

2 घंटे के अंदर हरियाणा-दिल्ली में तूफान, आएगा तेज अंधड़ और बारिश


 

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम पलटने के साथ ही हवा की गति 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है. (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली. मानसून की दस्तक के साथ ही दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी आंधी-तूफान (Thunderstorm) का दौर जारी है. इसी के चलते अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो घंटे के अंदर हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और आंधी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार चरखी दादरी, झझर, कोसली, फारुखनगर, गुरुग्राम, मानेसर, दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अंधड़ के साथ ही भारी बारिश हो सकती है.

चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम पलटने के साथ ही हवा की गति 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है. हालांकि मौसम में इस बदलाव से तापमान में कमी होने के चलते लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिलेगी. हालांकि बारिश के बाद उमस बढ़ने की आशंका है.

दक्षिण पश्चिम मानसून का है असर

इससे पहले मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि दिल्ली के अलावा पूरे यूपी, पंजाब के ज्यादातर हिस्सों और हरियाणा के कुछ भाग में दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.

बादलों ने पहले ही कर ली एंट्री

वहीं शुक्रवार को ही बादलों ने दिल्ली में प्रवेश कर लिया था. इस कारण दिल्ली में कई जगहों पर बारिश भी हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मानसून 27 जून तक पहुंचता है. लेकिन इस बार ये पहले ही यहां आ चुका है. संभावना जताई गई है कि अगले तीन दिनों तक यहां का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.

बारिश की बूंदों ने पहले भी दी है राहत

इससे पहले भी गुरुवार को भी भीषण गर्मी और उमस से परेशान दिल्‍ली और एनसीआर के लोगों को राहत मिली थी. यहां कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. इस कारण लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन उड़ती धूल के कारण आने जाने वाले लोगों को राहत भी मिली. गुरुवार से पहले सोमवार को भी दिल्ली में बारिश की बूंदों ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई थी.

No comments:

Post a Comment