Covid 19

Wednesday, July 1, 2020

LPG Gas Cylinder Price- आम आदमी को लगा झटका, फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

नई दिल्ली. जुलाई महीने के पहले दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 1 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया. अब नई कीमतें बढ़कर 594 रुपए पर आ गई है. अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं. कोलकाता में 4 रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में 4 रुपए महंगा हो गया है. हालांकि, एक राहत की बात ये है कि 19 किलोग्राम वाले सिलिंडेर की कीमतों में कटौती की गई है. इससे पहले दिल्ली में जून महीने के दौरान 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया था. वहीं, मई में 162.50 रुपए तक सस्ता हुआ था.
फटाफट चेक करें नए दाम (LPG Price in india 01 July 2020)-IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक दिल्ली में सिलेंडर की कीमतें 1 रुपये तक बढ़ गई है.

No comments:

Post a Comment