Covid 19

Sunday, July 12, 2020

राजस्थान में अशोक गहलोत-सचिन पायलट के बीच ठनी, कांग्रेस विधायकों के लिए व्हिप जारी

जयपुर/नई दिल्‍ली : राजस्‍थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है। नाराज उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट के साथ 30 विधायकों के जाने के दावों के बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का कहना है कि यहां मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पूरी तरह सुरक्ष‍ित है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि गहलोत सरकार पूरी तरह सुरक्षित है और 109 विधायकों ने उन्‍हें समर्थन पत्र सौंपा है। आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होने वाली है, जिसमें सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया गया है।

राजस्‍थान में सचिन पायलट और उनके समर्थकों के कांग्रेस नेतृत्‍व और गहलोत खेमे से नाराज चलने की खबरों के बीच अविनाश पांडे ने रविवार देर रात प्रेस कॉन्‍फेंस कर कहा कि गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है और सरकार सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के 109 विधायकों ने समर्थन पत्र सौंपा है, जिसमें उन्‍होंने सीएम अशोक गहलोत वाली राजस्‍थान सरकार और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्‍व में समर्थन जताया है। कुछ अन्‍य विधायकों के साथ फोन पर बातचीत हो रही है और भी सुबह तक समर्थन पत्र पर हस्‍ताक्षर कर देंगे।

No comments:

Post a Comment