नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्पष्ट किया है कि वह एक अगस्त को अपना सरकारी बंगला खाली कर देंगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सोमवार देर रात जारी एक न्यूज में सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि प्रियंका गांधी ने सरकारी आवास खाली करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय मांगा है। उनकी अपील पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सरकारी आवास खाली करने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया के जरिये इस तरह की खबरों का खंडन किया है।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया है कि उनकी तरफ से सरकारी आवास खाली करने के लिए अतिरिक्त समय मांगने संबंधी खबरें गलत हैं।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने एक जुलाई को प्रियंका गांधी के सरकारी आवास का आवंटन एक जुलाई को रद कर दिया था। आवास खाली करने के नोटिस में उन्हें एक माह की समयावधि दी गई थी। कांग्रेस नेता को ये सरकारी आवास एसपीजी सुरक्षा के दौरान दिया गया था।
शहरी आवास के मंत्रालय के तहत संपदा निदेशालय ने प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें लोदी रोड स्थित बंगला इसलिए खाली करने के लिए कहा कि उनके पास अब विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा नहीं है। आदेश में कहा गया है, 'गृह मामलों के मंत्रालय द्वारा एसपीजी सुरक्षा और जेड+ सुरक्षा कवर को वापस लेने के बाद, अब आपको सुरक्षा के आधार पर सरकारी आवास के आवंटन का प्रावधान नहीं है। इसलिए एक जुलाई से इसे रद्द किया जाता है। नियम के मुताबिक आपको एक महीने की छूट दी जाती है।'
(घोषणा - सोमवार देर रात न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि प्रियंका गांधी ने सरकारी आवास खाली करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा। प्रधानमंत्री ने उनकी अपील पर अतिरिक्त समय दे दिया है। मंगलवार सुबह प्रियंका गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर एजेंसी की खबर का खंडन करने के बाद इस खबर को सही तथ्यों के साथ अपडेट किया गया है।)
No comments:
Post a Comment