गलवान वैली में तैनात है जवान, इधर परिवार का पड़ोसी ने जीना कर दिया है दुश्वार.
रांची: अपने ही घर में कैद हो गयी हूं. पड़ोसी ने रास्ते को बंद कर दिया है. घर पर दो बच्चे हैं और मुझे बंद रास्ते के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में तैनात पति सेना के जवान विजय टेटे की चिंता सताती है. रुंधे गले से पत्नी नवनीत मेरी टेटे ने कहा कि 14 महीने पहले वो अपने घर रांची आए थे, कहा था सब कुछ ठीक होगा, लेकिन यहां तो पड़ोसियों ने जीना दुश्वार कर दिया है.
मामले को संज्ञान में लेते हुए रांची डीसी ने CrPC 133 का हवाला देते हुए कहा कि किसी का भी रास्ता नहीं रोका जा सकता है, जबकि नामकुम की अंचल अधिकारी शुभ्रा रानी ने कहा इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए रास्ता निकाला जाएगा.
दरसअल, रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के तेतरी के रहने वाले विजय टेटे ने यहां 2010 में अपना घर बनाया और मार्च 2011 में शिफ्ट कर गए. उस वक्त वो जमीन के खरीद में दिए गए नक्शे के रास्ते से ही आना जाना करते थे, लेकिन 2016 में पड़ोसियों ने रास्ते में पहले बाउंड्री बनाया फिर धीरे-धीरे रास्ते को बंद कर दिया.
मामले को लेकर विजय टेटे ने मुख्यमंत्री सचिवालय में शिकायत की थी, एक बार अंचल अधिकारी जमीन का निरीक्षण करने आए थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ. पत्नी नवनीत मेरी टेटे ने कहा कि गलवान घाटी के हालात के बीच 4 दिन पहले ही अपने पति विजय से बात हुई है.
बेटे विशाल टेटे कहते हैं कि पिताजी से पिछले चार दिनों पहले बात हुई थी. लद्दाख के गलवान घाटी के तनावपूर्ण हालात के बीच उन्हें घर के रास्ते की समस्या को लेकर ज्यादा बात नहीं करता हूं. अब पड़ोसियों ने जो हालात बना दिए हैं, इससे और चिंता सता रही है कि आखिर अपने घर में कैसे आना-जाना कर पाएंगे.
No comments:
Post a Comment