Covid 19

Thursday, July 2, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुरंग का सितम्बर में उद्घाटन कर सकते हैं।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग सुरंग का कार्य अब अंतिम चरण में है तथा जल्द ही इसे राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। ठाकुर ने आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सुरंग का सितम्बर में उद्घाटन कर सकते हैं।

लगभग दस हजार किलोमीटर की उंचाई पर स्थित इस सुरंग की लंबाई 8.8 किलोमीटर है जिसे पहले वर्ष 2015 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इस सुरंग के निर्माण के बाद मनाली और केलांग की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी और यह सुरंग मार्ग वर्ष भर खुला रहेगा जिससे सेना के जवानों, आम लोगों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि रोहतांग दर्रा वर्ष लगभग छह माह तक बर्फ से ढके रहने के कारण यहां वाहनों का आवागमन भी बंद हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने राज्य में विकास की गति को प्रभावित किया है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और यह संख्या 980 तक पहुंच चुकी है जिनमें राज्यवासी मात्र 90 है शेष दूसरे राज्यों से लौटे हिमाचली हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का सामुदायिक फैलााव रोकने के लिये एक रणनीति तैयार की जा रही है जिसके तहत बाहर से आने वालों को पास की जरूरत होगी। इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने राज्य में पर्यटन गतिविधियां जल्द शुरू करने के भी संकेत दिये जिसके लिए कोरोना के मद्देनजर तय मानकों के अनुसार व्यवस्था की जाएगी लेकिन साथ ही स्पष्ट किया कि बाहरी राज्यों से लोगों को धार्मिक स्थानों पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के सभी सावधानियां बरतने की भी अपील की। उन्होंने इसके बाद मंडी जिले में 5.61 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किये तथा अधिकारियों को इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लागत न बढ़े तथा लोगों को विकास योजनाओं का समय पर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मंडी जिले में चार हजार करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं पर कार्य जारी है। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के भी निर्देश दिये और चेतावनी भी दी कि इस संदर्भ में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राज्य में मानसून के मद्देनजर अधिकारियों को वर्षा से नुकसान कम करने के लिए समुचित एहतियाती उपाए करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment