Monday, June 29, 2020

1 करोड़ का चिट्टा पीने वाले पंजाब के इस सिंगर की मौत, इस मशहूर गायिका के साथ गा चुका है गाना



बरनाला (उत्तम हिन्दू न्यूज): महिल कलां के एक नौजवान गायक की चिट्टे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मां-बाप का इकलौता पुत्र 26 वर्षीय गगनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह बीती शाम घर आया। वह कुछ समय बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। छह बजे के करीब परिजनों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है। परिजनों ने गगनदीप की बाजू में लगी स्रिंज भी खुद निकाली। 

मृतक युवक गायकी का शौक रखता था। उस द्वारा प्रसिद्ध गायिका गुरलेज अखतर के साथ गाया गीत 'जीजा जी' और 'चिट्टे वाली लाइन', 'चक्कवीं मंडीर' गीत यूट्यूब पर काफी हिट हुए। मृतक के पिता सुखदेव सिंह ने बताया कि गगनदीप अब तक एक करोड़ रुपए के ज्यादा का चिट्टा के अलावा विदेश जाने और गायकी के चक्कर में लाखों रुपए खराब कर चुका था। संगीत क्षेत्र में इस युवक ने जहां अपनी गायकी के साथ चर्चा के झंडे गाड़े वहीं सोमवार को चिट्टे ही ओवरडोज के कारण उसकी मौत की खबर से संगीत क्षेत्र मातम छा गया है।

No comments:

Post a Comment