Wednesday, July 15, 2020

नपुंसक कहने पर उन्होंने गुस्से में आकर आदित्य की मर्डर कर दी


ग्रेटर नोएडा की गौड अतुल्यम सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी आदित्य सोनी की मर्डर के के मुद्दे में आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नपुंसक कहने पर उन्होंने गुस्से में आकर आदित्य की मर्डर कर दी थी व मृत शरीर को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया था.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि कारोबारी आदित्य की मर्डर के आरोपी पंकज व देव को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर कारागार भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आदित्य ने मजाक में आरोपी देव को नपुंसक कह दिया था, जिसके बाद उनमें झगड़ा हुई व उन्होंने आदित्य की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

इसके बाद आरोपियों ने पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से आदित्य की गला दबाकर मर्डर कर दी थी व मृत शरीर को दनकौर के पास नहर में फेंक दिया था. उसके बाद आदित्य के घर पहुंचकर दुख प्रकट करते थे.

आरोपियों ने घटना के बाद उसकी कार को सूरजपुर पुलिस चौकी के पास ले जाकर खड़ा कर दिया था. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पूरी योजना तैयार की थी, लेकिन वह पुलिस के चंगुल से बच नहीं सके.

गौरतलब है कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा से गायब हुए फैक्ट्री मालिक की मर्डर का मुद्दा सामने आया था. पुलिस का दावा है कि फैक्ट्री मालिक की मर्डर उसके ही तीन दोस्तों ने की थी. पुलिस ने घटना में शामिल दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक फैक्ट्री मालिक का मोबाइल फोन, सोने की चेन आदि सामान बरामद किया है.

फैक्ट्री मालिक आदित्य सोनी 5 जुलाई को दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे. इस विषय में आदित्य की मां ने कासना कोतवाली में आदित्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामनले की जांच-पड़ताल प्रारम्भ की तो पता चला कि आदित्य को उसके दोस्तों के साथ देखा गया था. पुलिस ने जब संदेह के आधार पर आदित्य के दो दोस्त देव व पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने हकीकत उगल दिया. आरोपी देव व पंकज दोनों सगे भाई हैं व दोनों उसी सोसाइटी में रहते हैं, जिसमें आदित्य रहता था, जिसके चलते इनके बीच दोस्ती हुई थी.

No comments:

Post a Comment