▼
Wednesday, July 15, 2020
भाजपा के सीनियर नेता गुल्लू मल्होत्रा व अश्विनी विज ने पार्टी की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया
संवाद सूत्र, धारीवाल : भाजपा को उस समय करारा झटका लगा, जब भाजपा के सीनियर नेता गुल्लू मल्होत्रा व अश्विनी विज ने पार्टी की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि गुल्लू मल्होत्रा भाजपा में कई अहम पदों पर रहे है और वह एक सक्रिय नेता होने के चलते वह पार्टी के लिए कई बार जेल भी जा चुके है। जबकि अश्विनी विज्जी भाजपा के सीनियर नेता व नगर कौंसिल धारीवाल के कई बार प्रधान भी रह चुके स्व. लाला बनारसी दास विज्ज के सुपुत्र है। भाजपा मंडल के वर्तमान प्रधान नवनीत विज्ज के बड़े भाई है। दोनों भाजपा सीनियर नेताओं द्वारा पार्टी की मैंबरशिप से इस्तीफा देना शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने पार्टी की मैंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है।
No comments:
Post a Comment