Thursday, July 2, 2020

बिहार में महामारी के दौरान मुखिया जी खूब पैसे कमाएं हैं


न्यूज डेस्क: बिहार में महामारी के दौरान मुखिया जी खूब पैसे कमाएं हैं। लोगों को मास्क देने के नाम पर अपना पेट भरें हैं। इन मुखिया जी पर अब कारवाई होने वाली हैं। खबर के मुताबिक कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए सरकारी आदेशों का भी पटना वाले मुखिया नहीं मानें। इस मुखिया पर अब सरकार सख्त हो गई हैं। इनपर कारवाई करने के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दें की पटना जिले के 322 में 131 पंचायतों के मुखिया पर गाज गिरने वाली हैं। सरकारी आदेश के बाबजूद इनमें से अधिकतर गांवों में मास्क और साबुन अबतक वितरित नहीं किया गया है। जिसको लेकर इनपर कारवाई हो सकती हैं।

दरअसल कोरोना महामारी से बचने के लिए बिहार सरकार ने सभी पंचायतों के मुखिया को आदेश दिया था की वो अपने इलाकों में हर घर को चार साबुन और चार मास्क उपलब्ध कराएं।

लेकिन बहुत से पंचायत में अभी तक ऐसा नहीं हुआ हैं। जिसको लेकर बिहार सरकार सख्त हो गई हैं और मुखिया से इसके बारे में जवाब मांगा गया हैं।

No comments:

Post a Comment