ये प्लान एयरटेल की साइट पर लिस्ट है. याद दिलाते चलें की 2018 में एयरटेल ने अपने 289 रुपये वाले प्लान को 1 जीबी डेटा व अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ उतारा था. इस प्लान को 48 दिनों की वैधता के साथ उपभोक्ता के लिए पेश किया गया था.79 रुपये वाले एयरटेल के इस टॉप-अप वाउचर के साथ उपभोक्ता को 30 दिनों की वैधता के साथ ZEE5 का एक्सेस मिलेगा. गौर करने वाली बात यह है की यह टॉप-अप एयरटेल उपभोक्ता के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप के डिजिटल स्टोर सेक्शन के जरिए उपलब्ध है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ज़ी5 का प्रतिमाह का एक्सेस की मूल्य वैसे 99 रुपये है.
▼
Wednesday, July 8, 2020
Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया 289 रुपये वाले प्लान लॉन्च कर दिया
Airtel Recharge, Airtel 289 Plan: टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया 289 रुपये वाले प्लान लॉन्च कर दिया है. इस नए Airtel Plan की वैधता क्या है व इस एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे, आइए आपको इस संबंध में जानकारी देते हैं.289 रुपये वाले एयरटेल रीचार्ज प्लान के साथ उपभोक्ता को हर रोज 1.5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.डेटा, कॉलिंग के अतिरिक्त 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपभोक्ता को रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे. अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो Zee5 Premium, Airtel Xstream Premium का एक्सेस मिलेगा.विंक म्यूज़िक व 1 वर्ष के लिए Shaw Academy का फ्री औनलाइन कोर्स जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment