नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या के बढ़ने की रफ्तार और तेज होते ही जा रही है। देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अब 5,28,859 पर पहुंच गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक रिकाॅर्ड है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना के 19,906 नए मामले सामने आए हैं। वही इस दौरान 410 लोगों की मौत हो गई।
अभी तक देश में 203051 सक्रिय केस हैं, जबकि 309713 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के चलते अभी तक देश में 16095 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले एक दिन में देशभर में 231095 कोरोना की जांच की गई है। इससे एक दिन पहले 220479 कोरोना जांचें हुई थीं।
कोरोना से सबसे ज्यादा अभी भी महाराष्ट्र प्रभावित है। राज्य में 159133 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से अभी भी 67615 सक्रिय हैं। वहीं, 84245 लोग बीमारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7273 हो गई है।
दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावितों में दूसरे स्थान पर है। यहां पर 80188 लोग अब तक बीमार हो चुके हैं, जिसमें से 2558 लोगों की जान गई है। दिल्ली में अभी भी 28329 सक्रिय मरीज हैं। इसके बाद तमिलनाडु है, जहां पर 78335 कोरोना के मामले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के चलते 1025 लोग दम तोड़ चुके हैं।
उधर पश्चिम बंगाल में भी कोरोना की रफ्तार जारी है। बीते कल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 521 नए केस सामने आए। वहीं 253 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार संक्रमितों की कुल संख्या 16,711 हो गई है। वहीं 13 और मौते हो गई। अब तक कुल-629 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 5,293 सक्रिय केस हैं।
No comments:
Post a Comment