Saturday, June 27, 2020

अनंतनाग : आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानो पर हमला, इतने जवान हुए शहीद



एक तरफ पूरी संसार कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) के विरूद्ध जंग लड़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में आतंकवादी गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रहा है.

अनंतनाग ( Anantnag ) जिले में एक फिर आतंकवादियों ने सीआरपीएफ ( CRPF ) पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में एक भारतीय जवान ( Indian Soldier ) शहीद हो गया, जबकि इस हमले में पांच वर्षीय बच्चे की भी मृत्यु हो गई है. इधर, इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर मुद्दे की छानबीन प्रारम्भ कर दी है.

CRPF पार्टी पर आतंकवादी हमला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर अनंतनाग ( Militant Attack In Anantnag ) के बिजबेहरा ( Bijbehara ) इलाके में CRPF की टीम ड्यूटी पर तैनात थी. इसी दौरान हथियारों से लैस आतंकवादियों का एक दल वहां पहुंचा व सीआरपीएफ पार्टी ( Terrorist Attack on CRPF Party ) पर हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान व पांच वर्षीय लोकल बच्चे को गोली लगी. आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है मरने वाले बच्चे की पहचान निहान भट ( Nihan Bhatt) के रूप में की गई है. वह, मूलरूप से कुलगाम ( Kulgam ) का रहने वाला था. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी है व आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Pulwama मेॆं एनकाउंटर

गौरलब है कि पिछले कुछ महीनों में घाटी में आतंकवादी गतिविधि बहुत ज्यादा बढ़ गई है. शुक्रवार प्रातः काल ही पुलवामा ( Encounter in Pulwama ) के त्राल में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुई. इस एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. यह एनकाउंटर गुरुवार रात में ही प्रारम्भ हुई थी. लेकिन, अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर को रोक दिया. शुक्रवार को एक बार फिर एनकाउंटर प्रारम्भ हुई, जिसमें हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम जुगनू ( Kasim Jugnoo ) समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. मरने वाले दो अन्य आतंकवादियों की पहचान बासित अहमद पारे व हारिस मंजूर भट के रूप में की गई है. इन आतंकवादियों के बास हथियार भी बरामद किए गए हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों ने 110 को आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं, अकेले जून महीने में 35 आतंकवादी मारे जा चुके हैं.

No comments:

Post a Comment